परंपरागत खेती को छोड़ किसान ने शुरू की स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती, कमा रहे ₹10 लाख से ज्यादा
Success Story: किसान का कहना है कि वे पहले परंपरागत तरीके से खेती करते थे. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कम पानी में स्ट्रॉबेरी की खेती की और ड्रिप व मल्चिंग का उपयोग किया.
Success Story: कम लागत में ज्यादा कमाई के लिए भोपाल के किसान सोदान सिंह ने बेकार पड़ी खेती की जमीन को बेहतर आमदनी का जरिया बनाया. परंपरागत खेती को पीछे छोड़ सोदान सिंह ने अपनी 4 एकड़ की बेकार कृषि जमीन में स्ट्रॉबेरी (Strawberry) और पपीता (Papaya) की मिठास से अपनी कमाई को दोगुना कर लिया है.
3.40 लाख रुपये खर्च कर शुरू की खेती
किसान का कहना है कि वे पहले परंपरागत तरीके से खेती करते थे. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कम पानी में स्ट्रॉबेरी की खेती की और ड्रिप व मल्चिंग का उपयोग किया. वे कहते हैं कि पहले वर्ष लागत अधिक आई, जिसमें 1 लाख रुपये का खर्चा खेत को व्यवस्थित करने और मल्चिंग पर आया. एक एकड़ में 24000 पौधे लगाए, जिनकी प्रति पौधे कीमत 10 रुपये थी, जिसकी कुल कीमत 2.40 लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर, तैयार हुई चिनिया केले की नई प्रजाति, एक पौधे से निकलेगा 30-35 किलो केला, होगी बंपर कमाई
10 लाख रुपये ज्यादा हो रही कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसान सोदान सिंह बताते हैं कि एक एकड़ में पहले वर्ष 2 से 2.5 लाख रुपये की कमाई हुई. दूसरे वर्ष 7 से 8 लाख रुपये की आमदनी मिलने लगी. स्ट्रॉबेरी की फसल 4 से 5 महीने की होती है और स्ट्रॉबेरी की फसल लेने के बाद वे पपीता की फसल के उत्पादन से 3 से 3.50 लाख रुपये प्रति एकड़ आमदनी लेते हैं.
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, उनके पिता कहते हैं कि पहले मैं इसलिए चिंतित रहता था कि मेरे खेत की मिट्टी की जलधारण क्षमता कम होने से परंपरागत फसलों से अधिक मुनाफा नहीं मिल पाता था. अब चिंता खत्म हो गई है. लघु सिंचाई तकनीक के उपयोग से बेहतर खेती हो रही है. अब सौदान सिंह सीमित भूमि से अधिक लाभ ले पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यहां किसानों को गरमा बीज की होगी होम डिलीवरी, 15 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा अभियान, जानिए सबकुछ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:09 AM IST