Sarkari Yojana: तगड़ी कमाई के लिए करें मधुमक्खी पालन, कमाएं लाखों का मुनाफा, सरकार दे रही 90% की बंपर सब्सिडी
Sarkari Yojana: बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने मधुमक्खी पालन (Beekeeping) और शहद उत्पादन (Honey Production) प्रोग्राम के तहत 2200 मधुमक्खी बॉक्स लगाने की योजना को मंजूरी दी है. इससे मधुमक्खी पालक काफी कम लागत में अच्छी कमाई कर सकेंगे.
Sarkari Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बिहार सरकार एक नई योजना लेकर आई है. इससे किसान कम लागत में अच्छी कमाई कर सकेंगे. बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने मधुमक्खी पालन (Beekeeping) और शहद उत्पादन (Honey Production) प्रोग्राम के तहत 2200 मधुमक्खी बॉक्स लगाने की योजना को मंजूरी दी है. इससे मधुमक्खी पालक काफी कम लागत में अच्छी कमाई कर सकेंगे.
इस योजना में मधुमक्खी पालकों को 75 से 90 फीसदी तक की सहायता राशि दी जाएगी. अनुदान के लिए बक्सों की अधिकतम संख्या 50 निर्धारित की गई है. मधुमक्खी पालकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के पोर्टल जल्द ही खुलेगा. इसके बादा आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ लोगों को मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- दिसंबर में करें गेहूं की इन पछेती किस्मों की बुवाई, पाएं बंपर पैदावार
बॉक्स के साथ छत्ता भी दिए जाएंगे
TRENDING NOW
सामान्य जाति को 1,000 रुपये और एससी-एसटी को 400 रुपये प्रति बॉक्स लगेंगे. सरकारी लागत प्रति बॉक्स 4 हजार रुपये है. इसमें सामान्य जाति के लिए 75% सब्सिडी और एससी-एसटी के लिए 90 फीसदी तक अनुदान है. मधुमक्खी पालकों को बक्से के साथ मधुमक्खी छत्ता भी दिए जाएंगे. छत्ते में रानी, ड्रोन और वर्कर्स के साथ 8 फ्रेम होंगे. सभी फ्रेम्स की भीतरी दीवार मधुमक्खियों और बुड्स से पूरी तरह से ढंकी होगी. इसमें इस बार जमीन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है.
मधुमक्खी पालन की जानकारी अनिवार्य
मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी पालन की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. पालकों को किसी भी सरकारी संस्थानों के जरिए तीन दिनों की ट्रेनिंग अनिवार्य होना चाहिए. ताकि लोगों को सहूलियत हो सके.
ये भी पढ़ें- Success Story: खेती की नई तकनीक अपनाकर किसान बना मालामाल, हर महीने लाखों का मुनाफा
एक बॉक्स में 40 किलो मधु का उत्पादन
सही तरीके से मधुमक्खी पालन करें तो एक बॉक्स में सालाना 40 किलो शहद का उत्पादन होता है. खुले बाजार में शहक की कीमत 400 से 500 रुपये किलो है. मधुमक्खी पालक प्रति बॉक्स 400 से 1000 रुपये लगाकर सालाना 16 से 20,000 रुपये कमाई कर सकते हैं.
12:45 PM IST