Dec 8, 2023, 05:33 PM IST

दिसंबर में करें गेहूं की इन पछेती किस्मों की बुवाई, पाएं बंपर पैदावार

Sanjeet Kumar

गेहूं रबी सीजन की मुख्य फसल है. धान की कटाई के बाद ही गेहूं बुवाई की तैयारी शुरू हो जाती है

गेहूं की अगेती बुवाई नवंबर से शुरू हो जाती है. अगर आप गेहूं की अगेती बुवाई नहीं कर पाएं तो परेशान न हों. आप गेहूं की पछेती किस्मों की बुवाई कर सकते हैं

गेहूं की पछेती बुवाई में अगर सही किस्मों का चयन करेंगे तो पैदावार पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा और मुनाफा भी बढ़िया होगा

आईसीएआर के मुताबिक, कृषि वैज्ञानिकों ने पछेती गेहूं की कई किस्में विकसित की हैं. इन किस्मों की खेती कर किसान बंपर उत्पादन ले सकते हैं

पछेती गेहूं की उन्नत प्रजातियों में HD 3271, HD 3018, HD 3167, HD 3117 और HD 3118 शामिल हैं. किसान भाई पूसा वैज्ञानिकों द्वारा जारी पछेती गेहूं की इन किस्मों की बुवाई कर सकते हैं

वहीं, जहां सिंचाई की कम व्यवस्था है, वहां के लिए गेहूं की पछेती किस्मों- HI 1621, HI 1563, HI 1977 की बुवाई की जा सकती है

पछेती गेहूं की बुवाई का बेहतर समय 25 नवंबर से 25 दिसंबर है. पछेती गेहूं की बुवाई के लिए किसान 120 से 125 किग्रा बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं

पछेती गेहूं की बुवाई में कतार से कतार की दूरी 18-20 सेमी रहनी चाहिए. इसके अलावा, गेहूं की बुवाई के लिए बीजोपचार बहुत जरूरी है