Sarkari Yojana: इन महंगी सब्जियों की खेती से करें कमाई, 75% तक सब्सिडी दे रही सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू
Sarkari Yojana: सब्जी विकास योजना (2023-24) के तहत महंगी सब्जी बिचड़ों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है.
Sarkari Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार किसानों को पारंपरिक फसलों की खेती के अलावा फल, फूल और सब्जियों की खेती को बढ़ावा दे रही है. सब्जी एक नकदी फसल है. इसलिए बिहार सरकार (Bihar Government) किसानों के लिए एक नई योजना सब्जी विकास योजना (2022-23) लाई है. इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से महंगी सब्जियों की खेती करने के लिए अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा.
10 अक्टूबर से आवेदन शुरू
इस बारे में बिहार कृषि विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, सब्जी विकास योजना (2023-24) के तहत महंगी सब्जी बिचड़ों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- देसी नस्ल की गाय खरीदें, 40 हजार रुपये पाएं, यहां करें आवेदन
फसल का नाम
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सब्जी विकास योजना (2023-24) के तहत जिन महंगी सब्जियों की खेती पर सब्सिडी दी जाएगी, उनमें ब्रोकली, कलर कैप्सिकम, बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन शामिल है.
इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार की सब्जी की खेती करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75% तक का अनुदान दिया जाएगा. किसी सब्जी की लागत 10 रुपए है तो इसका 75% यानी 7.50 रुपये प्रति बिचड़ा सरकार के तरफ से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गाय-भैंस पालते हैं तो हरे चारे के लिए उगाएं ये खास घास, बाल्टी भर-भरकर दूध देंगे मवेशी, जानिए सबकुछ
कौन कर सकता है आवेदन
इस योजना के तहत लाभ केवल बिहार राज्य के किसानों को दिया जाएगा. वह निर्धारित जिले का किसान हो और जो सब्जी की खेती करना चाहते हैं. अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है.
सब्जी विकास योजना (2023-24) अंतर्गत उच्च मूल्य के सब्जी बिचड़ो के वितरण के लिए #पटना, #मगध और #तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू। @KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @HorticultureBih @IPRD_Bihar pic.twitter.com/hbuAvY9gso
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) October 11, 2023
ऑनलाइन करें आवेदन
सब्जी विकास योजना 2023-24 के तहत लाभ के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकत हैं. http://horticulture.bihar.gov.in योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें लिंक पर Click करें. Dashboard पर उपलब्ध 'सब्जी विकास योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल्स देते हुए आवेदन कर सकते हैं.
02:50 PM IST