Oct 10, 2023, 03:03 PM IST

देसी नस्ल की गाय खरीदें, 40 हजार रुपये पाएं, यहां करें आवेदन

Sanjeet Kumar

किसानों की आय को दोगुना की कोशिश की जा रही हैं. इसके लिए पशुपालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वदेशी नस्ल की गाय पालन को बढ़ाने के लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी गौ संवर्धन योजना लाई है

इसके तहत राज्य के बाहर से गाय खरीदने वाले पशुपालकों को सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी अधिकतम 2 देसी नस्ल की गायों की खरीद पर दी जाएगी

गाय खरीद पर Subsidy

देसी नस्ल की गाय खरीदने पर ट्रांसपोर्टेशन के साथ कुल खर्च का 40%  या अधिकतम 40,000 रुपये प्रति गाय अनुदान मिलेगा

प्रति गाय ₹40 हजार अनुदान

आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो. उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो. पशुओं के रखने के लिए शेड हो और उसके पास पहले ही 2 से अधिक देसी नस्ल की गाय न हो

कौन कर सकता है आवेदन

पशुपालकों/किसानों को गाय की देसी नस्लें- गिर, साहीवाल, थारपारकर और संकर प्रजाति की एफ-1 गाय को पाल सकते हैं

गाय की देसी नस्लें

इस योजना में गायों का 3 साल का पशु बीमा भी रहेगा. इस योजना में 50% महिलाओं को वरीयता दी जाएगी