1 साल में 14.5% बढ़ गए चावल के दाम, सरकारी कोशिश के बावजूद नहीं कम रहे भाव
Rice Price Hike: खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, लगभग सभी कमोडिटी के दाम में कमी आई है लेकिन चावल के दाम नहीं बदले. सरकार ने लगातार इसके लिए कदम उठाए, लेकिन सिर्फ चावल पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा.
Rice Price Hike: चावल पर तमाम कदम उठाए जाने के बाद भी घरेलू बाजार में दामों में कोई विशेष कमी नहीं आई, जबकि दाम 14.5% बढ़े हैं. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, लगभग सभी कमोडिटी के दाम में कमी आई है लेकिन चावल के दाम नहीं बदले. सरकार ने लगातार इसके लिए कदम उठाए, लेकिन सिर्फ चावल पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा.
खाद्य सचिव ने कहा, चावल के दाम सालाना आधार पर 14.5% बढ़े हैं. चावल से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को स्टॉक डिस्क्लोजर का आदेश जारी कर रहे हैं. सरकार के पोर्टल पर अपडेट देना होगा. चावल की सभी कैटेगरी की जानकारी देना अनिवार्य है.
Bharat ब्रांड के तहत चावल बेचेगी सरकार
सरकार अगले हफ्ते से भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत चावल (Bharat Rice) की बिक्री शुरू करेगी. ये चावल 29 रुपए किलो के भाव से बिकेगा. चावल 5 और 10kg पैक में उपलब्ध होगा. एक्सपोर्ट पर लगे प्रतिबंध पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं करने की योजना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- किसानों की आय दोगुनी करेगी AHIDF, सरकार ने 3 साल के लिए बढ़ाई ये स्कीम
गेहूं, चीनी की कीमतों पर नजर
खाद्य सचिव ने कहा, गेहूं के दामों पर नजर लगातार बनी हुई है. जून से ही FCI ने OMSS के जरिए बाजार में जारी करना शुरू किया था. इसकी मात्रा लगातार बढ़ रही है. बुधवार को OMSS के जरिए 5 LMT गेहूं रखा जाएगा. अगले कुछ महीनों में किसी भी अन्य कमोडिटी में कोई बदलाव नहीं आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, चीनी के दाम सालाना आधार पर 6.5% बढ़े जरूर हैं, लेकिन कीमत स्थिर रहेगी.
ये भी पढ़ें- एक्वाकल्चर को प्रोमोट करने के लिए सरकार लॉन्च करेगी Blue Economy 2.0, बनाएगी 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क
बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले भारत ब्रांड के तहत सस्ता आटा, दाल, सस्ते प्याज-टमाटर बेचे हैं. 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार भारत आटा लॉन्च किया था, जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलो है, वहीं आपको 27.50 रुपये आटा मिल रहा है. वहीं, 60 रुपये किलो भाव पर दाल मिल रहा है.
03:26 PM IST