Pulses Price Hike: दाल की कीमतों में बढ़ोतरी का रुख, एक्शन में सरकार, लिया बड़ा फैसला
Pulse Price Hike: दाल के भाव में उछाल के बाद केंद्र सरकार ने दाल इम्पोर्टर्स, मिल्स एसोसिएशन के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक दाल का स्टॉक और कीमत का अपडेट लिया गया.
Pulse Price Hike: दाल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सरकार एक्शन आ गई है. दाल के भाव में उछाल के बाद केंद्र सरकार ने दाल इम्पोर्टर्स, मिल्स एसोसिएशन के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक दाल का स्टॉक और कीमत का अपडेट लिया गया. साथ ही उपभोक्ता को उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस बैठक में दाल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने पर चर्चा हुई. मिल्स एसोसिएशन से स्टॉक और कीमत का अपडेट लिया गया. बता दें कि सरकार ने इसके पहले भारत में कीमत बढ़ने पर एक्सपोर्ट करने वाले देशों के व्यापारियों द्वारा होर्डिंग पर भी चेताया है. घरेलू व्यापारियों को होर्डिंग से दूर रहने की सख्त सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: साल में 3 बार कर सकते हैं इस फूल की खेती, बीज और तेल बेचकर कमाएं तगड़ा मुनाफा
जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध पहले से घोषित समय सीमा 31 मार्च तक जारी रहेगा. सरकार की कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश जारी है. उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा, इसको लेकर फिलहाल कोई पुनर्विचार नहीं है. कीमतों पर मॉनिटरिंग जारी है.
अगले हफ्ते नई फसल की आवक, बफर स्टॉक, कीमतों की स्थिति पर समीक्षा बैठक हो सकती है. कॉपरेटिव के जरिए मार्केट में इंटरवेंशन जारी रखने और किन विशेष जगहों पर दाम नियंत्रित रखने की जरूरत अधिक है, इसकी तैयारी पर फोकस होगा. सोमवार को उपभोक्ता मामले सचिव से प्याज एक्सपोर्ट को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल भी मिला था. उसने आशंका जताई कि मार्च के बाद दाम में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: पोल्ट्री फार्म खोलने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही ₹40 लाख की सब्सिडी, अभी करें आवेदन
05:42 PM IST