10 साल की नौकरी के बाद खेती में आजमाया हाथ, 3 हजार खर्च कर कमाया ₹5 लाख, जानिए कैसे मिली सफलता
Natural Farming: अजय रत्न हर साल 5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और इसके लिए उनका खर्चा महज 2000 से 3000 रुपये ही आ रहा है. उन्होंने हजारों किसानों को प्राकृतिक खेती विधि के बारे में जागरूक किया है.
प्राकृतिक खेती में कम खर्च में ज्यादा मुनाफा मिलता है. (File Photo)
प्राकृतिक खेती में कम खर्च में ज्यादा मुनाफा मिलता है. (File Photo)
Natural Farming: खेती-किसानी में लोगों का रुझान बढ़ा है. लोग नौकरी छोड़कर खेती में हाथ आजमा रहे हैं और इसमें सफलता भी पा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले अजय रत्न भी ऐसे ही किसान हैं, जिन्होंने 10 वर्षों तक सहायक अभियंता के तौर पर नौकरी करने के बाद गांव आकर खेती-बाड़ी शुरू की. उन्होंने आम किसान की तरह खेती करना शुरू किया था, लेकिन खेती लागत में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए उन्होंने इसमें कुछ नया कर किसानों के लिए एक सस्ता और टिकाऊ खेती मॉडल पेश करने की ठानी. इसके लिए अजय ने 'सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती' (Prakritik Kheti) विधि को अपनाया और खेती की लागत को जीरो तक पहुंचाकर लोगों के लिए प्रेरणा बने.
प्राकृतिक खेती ने बदली तस्वीर
प्राकृतिक खेती के गुर सीखने के बाद अजय ने 25 बीघा में इस विधि से खेती-बाड़ी कर रहे हैं. इसके सफल मॉडल को देखकर इलाके के अन्य किसान इनके साथ जुड़े हैं. अजय मास्टर ट्रेनर हैं और अभी तक हजारों किसानों को प्राकृतिक खेती विधि के बारे में जागरूक कर चुके हैं. प्राकृतिक खेती का सफल मॉडल पेश करने के चलते अजय रत्न वर्ष 2019 में 'कृषि अनन्य' सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मोटे अनाज की खेती के लिए इस शख्स ने छोड़ दी अच्छी-खासी सैलरी वाली नौकरी, कर रहे मोटी कमाई, आप भी लें सीख
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नौकरी छोड़ने के बाद अजय को पिता और परिवार का सहयोग मिला. प्राकृतिक खेती विधि के लिए सबसे जरूरी देसी नस्ल की गाय है जो उनके पास नहीं थी. इसलिए उन्होंने इसे अपनाने से पहले अपने रिश्तेदारों से देसी गाय ली और अब खुद की गायें खरीद कर न सिर्फ अपनी खेती के लिए प्राकृतिक आदान तैयार किए, बल्कि दूर-दूर से आने वाले किसानों को भी इन्हें मुहैया करवाया.
कम खर्च में ज्यादा मुनाफा
अजय हर साल 5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और इसके लिए उनका खर्चा महज 2000 से 3000 रुपये ही आ रहा है. हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, वो बताते हैं कि प्राकृतिक खेती विधि में बाजार से कुछ भी सामान लाने की जरूरत नहीं होती है. खेती में प्रयोग होने वाले सभी संसाधन घर के आस-पास ही मिल जाते हैं, जिससे खेती की लागत बिल्कुल न के बराबर होती है. उन्होंने बताया कि इस खेती विधि से मानव स्वास्थ्य के साथ जमीन के स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार होता जाता है.
ये भी पढ़ें- मां के साथ खेतों में करती थी मजदूरी, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद करने लगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे
वो गन्ना, चना, गेहूं, मटर, मक्का, सोयाबीन, मंगू, अरहर, अरबी, अदरक, टमाटर, शिमला मिर्च, घीया और तोरी की खेती कर रहे हैं. रासायनिक खेती में खर्च 30,000 रुपये होता था और कमाई 45,000 रुपये होती था. लेकिन प्राकृतिक खेती (Natural Farming) में खर्च घटकर 3,000 रुपये रह गया और मुनाफा 5 लाख रुपये से ज्यादा रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:43 PM IST