6 दिन की ट्रेनिंग से किसान बन गया लखपति, 6 हजार खर्च कर कमा लिया 2 लाख रुपये
सरकार प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के लिए किसानों को जागरूक कर रही है. प्राकृतिक खेती में खर्च कम होता और मुनाफा ज्यादा मिलता है.
रासायनिक खेती की तुलना में प्राकृतिक खेती सस्ती है. (File Photo)
रासायनिक खेती की तुलना में प्राकृतिक खेती सस्ती है. (File Photo)
Success Story: प्राकृतिक खेती ने किसानों की जिंदगी और आर्थिक स्थिति बदल दी है. इसका उदाहरण हैं हिमाचल प्रदेश के किसान नरेंद्र सिंह. जब वो खेतों में जीवमृत और बाकी खेती आदानों का छिड़काव करते थे तो लोग उनको रोकते थे. लोग कहते थे कि यह क्या बदबूदार चीजें खेतों में डाल रहे हो. तरह-तरह के ताने सुनने को मिलते और मन उचटने लगता था. लेकिन पालमपुर में पद्मश्री सुभाष पालेकर से ली प्राकृतिक खेती ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने कहा, मेरा धैर्य, प्राकृतिक खेती (Natural Farming) पर विश्वास और इस खेती के परिणामों के चलते अब वही लोग प्राकृतिक खेती सीख रहे हैं.
नरेंद्र ने बताया कि 6 दिन के ट्रेनिंग शिविर ने खेती के प्रति बने मिथकों और भ्रांतियों को तोड़ा और उसने इस पर्यावरण अनुकूल विधि को अपनाने की ठान ली. शिविर से घर लौटकर उसने पहाड़ी गाय खरीदी और घर के साथ लगे खेत में इस विधि का प्रयोग शुरू किया. अच्छे नतीजे मिलने पर उन्होनें प्राकृतिक खेती का दायरा बढ़ा दिया.
ये भी पढ़ें- इस शहर में है अपना घर तो एक्सट्रा कमाई का मौका, इस काम के लिए सरकार दे रही 25 हजार रुपये
1000 से ज्यादा किसानों की दी ट्रेनिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, नरेंद्र ने मौसमी सब्जियों को अपनी दुकान के जरिए बेचना शुरू किया. उन्होंने बताया कि जब आस-पास के लोगों ने प्राकृतिक खेती से तैयार इन सब्जियों को खरीदा तो इनकी क्वालिटी देखकर कुछ लोग पक्के खरीदार बन गए. शादी और अन्य समारोह के लिए लोग सब्जियों की बुकिंग भी देने लगे हैं. इससे उनका हौसला बढ़ा है और अब साथी किसान भी उनसे विधि सीख रहे हैं. नरेंद्र ने प्राकृतिक खेती के प्रसार को उद्देश्य बनाकर आस-पास के इलाके में प्रशिक्षण शिविरों के जरिए लोगों को इस विधि के प्रति जागरूक कर रहे हैं. अब तक वह 1000 से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती की जानकारी दे चुके हैं.
6 हजार में लाखों की कमाई
नरेंद्र का पूरा परिवार प्राकृतिक खेती में उनकी मदद कर रहा है. वह कहते हैं कि खाद और कीटनाशकों को चलते पहले लोग बच्चों को खेती से दूर रखने लगे थे. लेकिन रासायनिकरहित यह विधि हमानी आने वाली पीढ़ी को दोबारा खेती से जोड़ने में सहायक होगी. उनका कहना है कि रासायनिक खेती में जहां 40,000 का खर्च आता था और कमाई 1.50 लाख रुपये होती थी. जबकि प्राकृतिक खेती में खर्च घटकर 6,000 रुपये हो गया और कमाई लगभग 200000 रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- कड़कनाथ मुर्गे ने बदली किसान की किस्मत, एक साल में कमा लिया ₹25 लाख, आप भी लें आइडिया
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:49 PM IST