Agri Expo: 3 तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का आयोजन करेगा NABARD, 21 राज्यों के FPO लेंगे भागीदारी
Agri Expo: दिल्ली हाट (Dilli Haat) में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में 21 राज्यों के एफपीओ की भागीदारी होगी.
Agri Expo: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) 50 से अधिक किसान-उत्पादक संगठनों (FPO) के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी (Agri Expo) आयोजित करेगा. नाबार्ड ने एक बयान में कहा कि दिल्ली हाट (Dilli Haat) में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में 21 राज्यों के एफपीओ की भागीदारी होगी.
बयान के अनुसार प्रदर्शनी में भारत सरकार की 10,000 एफपीओ की प्रमुख योजना के तहत नाबार्ड और लघु किसान कृषि व्यवसाय गठजोड़ (SFAC) द्वारा समर्थित एफपीओ शामिल होंगे, जो जैविक और मोटा अनाज आधारित कृषि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें- Farming Tips: राई-सरसों का बड़ा दुश्मन है पाला, किसान भाई बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नाबार्ड ने बयान में कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत के एग्री आउटलुक को बदलने में एफपीओ (FPO) के अविश्वसनीय प्रयासों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है. इसमें कहा गया है कि कृषि वाणिज्य में क्रांति लाने की चल रही प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में प्रदर्शनी में एफपीओ को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर शामिल करने की भी सुविधा होगी.
09:14 PM IST