Basmati Rice Export के लिए 1200 डॉलर प्रति टन की न्यूनतम सीमा का कोई असर नहीं- LT Foods
Basmati Rice Export: सरकार ने प्रीमियम बासमती चावल की आड़ में सफेद गैर-बासमती चावल की संभावित अवैध निर्यात खेपों को प्रतिबंधित करने के लिए 1,200 डॉलर प्रति टन से नीचे के भाव के बासमती चावल के एक्सपोर्ट की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.
(File Image)
(File Image)
Basmati Rice Export: एलटी फूड्स लिमिटेड (LT Foods Ltd) ने कहा कि बासमती चावल (Basmati Rice) पर 1,200 अमेरिकी डॉलर प्रति टन की मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस सीमा लगाने के सरकार के फैसले से कंपनी के बासमती एक्सपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में दावा किया कि इस प्राइस लिमिट का एलटी फूड्स लिमिटेड (LT Foods Ltd) के निर्यात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि कंपनी ज्यादातर अपने विश्वसनीय ब्रांड यानी ‘दावत’ (DAAWAT) और ‘रॉयल’ (Royal) में प्रीमियम और पुराने चावल का निर्यात करती है, जिनमें से अधिकतर का एक्सपोर्ट प्राइस, उक्त मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस लिमिट से कहीं अधिक है.
ये भी पढ़ें- धान-गेहूं छोड़िए! इस फसल की खेती दिलाएगा बंपर मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने प्रीमियम बासमती चावल (Premium Basmati Rice) की आड़ में सफेद गैर-बासमती चावल (Non-Basmati Rice) की संभावित ‘अवैध’ निर्यात खेपों को प्रतिबंधित करने के लिए 1,200 डॉलर प्रति टन से नीचे के भाव के बासमती चावल के एक्सपोर्ट की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.
1200 डॉलर प्रति टन से नीचे के कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द
रविवार को एक बयान में, वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि उसने व्यापार संवर्धन निकाय- एपीडा (APEDA) को 1,200 डॉलर प्रति टन से नीचे के कॉन्ट्रैक्ट्स को रजिस्टर नहीं करने का निर्देश दिया है. 1,200 डॉलर प्रति टन से नीचे के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स को स्थगित रखा गया है. भविष्य की कार्रवाई का मूल्यांकन करने के लिए एपीडा के अध्यक्ष के तहत एक समिति गठित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Success Story: भिंडी की खेती से 12वीं पास किसान बना लखपति, एक एकड़ में ₹3 लाख का मुनाफा
बासमती चावल निर्यातक जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) के प्रबंध निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, पिछले पांच वित्त वर्षों के दौरान बासमती चावल एक्सपोर्ट की औसत कीमत 900 डॉलर और 1,000 डॉलर प्रति टन के बीच है. गर्ग ने कहा, हम सरकार से पूरे उद्योग के लिए बासमती चावल का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस 1,200 डॉलर प्रति टन से कम करने पर विचार करने का आग्रह करते हैं.
पिछले साल सितंबर में सरकार ने टूटे हुए चावल (Broken Rice) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जबकि पिछले महीने गैर-बासमती सफेद चावल पर प्रतिबंध लगाया था. पिछले सप्ताह, उसना चावल पर 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाया गया था.
ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
इन प्रतिबंधों के साथ भारत ने अब गैर-बासमती चावल (Non-Basmati Rice) की सभी किस्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है. कीमत के हिसाब से वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का बासमती चावल (Basmati Rice) का कुल निर्यात 4.8 अरब डॉलर का हुआ था, जबकि मात्रा के हिसाब से यह 45.6 लाख टन था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:28 PM IST