Ethanol उत्पादन में गन्ना रस के इस्तेमाल पर बैन से मिलों को होगा नुकसान, भरपाई के लिए कीमतें बढ़ाए सरकार- ISMA
Ethanol Price Hike: भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने सरकार से बी (B) और सी (C) भारी शीरे से बने एथेनॉल की कीमत में प्रतिपूरक बढ़ोतरी की मांग की है.
Ethanol Price Hike: भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने एथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ना रस (Sugarcane Juice) के उपयोग पर प्रतिबंध के कारण मिलों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार से बी (B) और सी (C) भारी शीरे से बने एथेनॉल की कीमत में प्रतिपूरक बढ़ोतरी की मांग की है. सरकार ने 7 दिसंबर को घरेलू गन्ना उत्पादन में संभावित गिरावट के कारण एथेनॉल आपूर्ति वर्ष (नवंबर-अक्टूबर) में एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) के लिए गन्ने के रस और चीनी सिरप के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, मासिक समीक्षा के अधीन बी और सी भारी शीरे और खाद्यान्न का उपयोग करने की अनुमति है.
ये भी पढ़ें- 100-120 दिन में लाख रुपये तक की कमाई, इस फसल की करें खेती
इस्मा ने उपभोक्ताओं की जरूरतों को संतुलित करने की सरकार की मंशा को स्वीकार करते हुए संभावित व्यवधानों को कम करने और किसान का समर्थन करने के लिए विशिष्ट उपायों का प्रस्ताव दिया है. बयान में कहा गया कि इस रोक के कारण, चीनी मिलों की पेराई क्षमता में भारी कमी आएगी, जिससे चीनी पेराई सत्र देर तक चलेगी. इसके परिणामस्वरूप न केवल मिलों को बल्कि किसानों को भी नुकसान होगा और उनके भुगतान में देरी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: तगड़ी कमाई के लिए करें मधुमक्खी पालन, कमाएं लाखों का मुनाफा, सरकार दे रही 90% की बंपर सब्सिडी
इस्मा ने कहा कि सरकार को बी और सी भारी शीरे से प्राप्त एथेनॉल के मूल्य निर्धारण में प्रतिपूरक बढ़ोतरी पर विचार करना चाहिए. इससे चीनी मिलों को किसानों के प्रति अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी प्रवाह सुनिश्चित होगा. सरकार ने सी भारी शीरा से एथेनॉल की कीमत 49.41 रुपये प्रति लीटर और बी भारी शीरा से 60.73 रुपये प्रति लीटर कीमत तय की है.
11:53 AM IST