Dec 9, 2023, 03:29 PM IST

100-120 दिन में लाख रुपये तक की कमाई, इस फसल की करें खेती

Sanjeet Kumar

अगर आप खेती से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये जरूरी है कि कुछ अलग तरीके की खेती की जाएगी

ऐसी ही एक खेती है राजमा (Rajma) की खेती, जिससे आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं. राजमा ऐसी दलहनी फसल है, जो मिट्टी की बिगड़ती हुई सेहत को सुधारती है

बेहतर उपज और मुनाफा के लिए किसानों को राजमा की उन्नत किस्मों की ही बुवाई करनी चाहिए

 राजमा की उन्नत किस्में- पी.डी.आर-14 (उदय), मालवीय-137, वी.एल.-63, अम्बर (आई.आई.पी.आर-96-4), उत्कर्ष (आई.आई.पी.आर-98-5), अरूण है

राजमा की खेती के लिए दोमट और हल्की दोमट मिट्टी अधिक बेहतर है. पानी के निकास की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए

120 से 140 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर थीरम से बीज उपचार करने के बाद डालना चाहिए ताकि पर्याप्त नमी मिल सके

अक्टूबर के तीसरे और चौथे हफ्ते बुवाई के लिए बेहरतर है. पूर्वी क्षेत्र में नवम्बर के पहले हफ्ते में भी बोया जाता है. इसके बाद बोने से उत्पादन घट जाता है

पोषक तत्वों से भरपूर राजमा की बहुत अधिक मांग है. बाजार में इसका भाव 170 रुपये प्रति किलो है. किसानों के लिए इसकी खेती फायदेमंद है