सरकार को अगले 4-5 माह में 15-15 लाख टन 'भारत' चावल और आटे की बिक्री की उम्मीद
सरकार ने कहा कि कहा कि अगले कुछ महीनों में नाफेड और NCCF की मदद से 15-15 टन 'भारत' ब्रांड से बिकने वाले आंटा और चावल की बिक्री की जाएगी.
सरकार को अगले 4-5 माह में ‘भारत’ ब्रांड के तहत 15-15 लाख टन FCI चावल और गेहूं का आटा बेचने की उम्मीद है. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. सरकार तीन एजेंसियों - नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) और केंद्रीय भंडार के माध्यम से भारत आटा और चावल की खुदरा बिक्री कर रही है.
कीमत पर नियंत्रण के लिए है यह कदम
सरकार ने कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए पिछले साल नवंबर से ‘भारत आटा’ की खुदरा बिक्री शुरू की, जबकि 'भारत चावल' की बिक्री छह फरवरी से शुरू हुई. सरकारी उपक्रम, भारतीय खाद्य निगम (FCI) इन एजेंसियों को खुदरा उद्देश्यों के लिए अनाज उपलब्ध करा रहा है. मीडिया को जानकारी देते हुए सचिव ने कहा, ‘‘भारत आटा की शुरुआत के बाद, बाजार में कीमतें स्थिर हैं... हम सोच रहे हैं कि जैसे आटे पर इसका प्रभाव पड़ा है, वैसे ही भारत चावल भी चावल कीमतों में नरमी सुनिश्चित करेगा.’’
चावल की बिक्री आगे रफ्तार पकडे़गी
उन्होंने कहा कि भारत चावल की बिक्री की मात्रा फिलहाल कम है लेकिन आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी. चोपड़ा ने कहा, ‘‘हम अगले 4-5 महीनों में 15 लाख टन चावल और 15 लाख टन गेहूं का आटा बिकने की उम्मीद कर रहे हैं. यह शुरुआती चरण है, मांग होने पर हम और आपूर्ति कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, अब तक भारत ब्रांड के तहत लगभग 3.5 लाख टन गेहूं का आटा और 20,000 टन चावल बेचा जा चुका है.
मार्च से चावल की बिक्री बढ़ती है
TRENDING NOW
सचिव ने कहा कि चावल की कीमतें, जो साल-दर-साल आधार पर 15 फीसदी अधिक हैं, ‘भारत चावल’ की खुदरा बिक्री और मार्च से रबी फसल के आगमन के साथ कम होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि फिलहाल चावल को छोड़कर गेहूं, आटा, चीनी और खाद्य पदार्थ की कीमतें स्थिर हैं.
09:59 PM IST