PMFBY: 87 हजार किसानों के लिए अच्छी खबर, फसल बीमा पॉलिसी देगी सरकार, फटाफट मिलेगा बीमा क्लेम
Crop Insurance: रबी सीजन में जिले में करीब 87 हजार किसानों ने फसल बीमा करवाया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Crop Insurance: फसल बीमा कराने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान सरकार 87 हजार किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को इसी महीने फसल बीमा पॉलिसी (Fasal Bima Policy) उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रत्येक बीमित किसान (Farmers) फसल खराब होने पर आसानी से बीमा कम्पनी से क्लेम ले सकेंगे.
87 हजार किसानों ने करवाया फसल बीमा
राजस्थान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीणा ने बताया कि इसके लिए जिले के कृषि विभाग द्वारा 2 फरवरी को गगवाना में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई है. उन्होंने बताया कि पॉलिसी वितरण अभियान 5 फरवरी से प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खाने के तेल की महंगाई से मिलेगी राहत, सरसों के रकबे पर आया बड़ा अपडेट, जानिए डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कृषि विभाग के फील्ड अधिकारी एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पॉलिसी वितरण किया जाएगा. विभाग की ओर से 86,993 किसानों को 138078 बीमा पॉलीसी वितरित की जाएगी. रबी सीजन में जिले में करीब 87 हजार किसानों ने फसल बीमा करवाया है. प्रत्येक बीमित किसान के पास पॉलिसी रहेगी तो उनके पास फसल बीमा से जुडी पूरी जानकारी होगी. अगर उसे फसल खराब होने पर बीमा कम्पनी के द्वारा क्लेम नहीं दिया गया है तो वह पॉलिसी के आधार पर क्लेम का दावा कर सकेंगे.
02:41 PM IST