खुशखबरी! मप्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 11 लाख किसानों को होगा फायदा
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के 2 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज माफ करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है.
11 लाख डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार. (Image- PTI)
11 लाख डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार. (Image- PTI)
Farm Loan Interest Waiver: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के 2 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज माफ करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है. कैबिनेट के इस फैसले से राज्य के 11 लाख किसानों को फायदा होगा. सीएम शिवराज सिंह ने राज्य के सहकारी समितियों से 2 लाख रुपए तक का लोन नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टर किसानों (Farmers) का ब्याज माफ करने का ऐलान किया था.
11 लाख किसानों का ब्याज भरेगी सरकार
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के मुताबिक, शिवराज कैबिनेट के इस फैसले से प्रदेश के डिफॉल्टर हो चुके 11.19 लाख किसानों को फायदा होगा. इनके ऊपर 2,123 करोड़ रुपये का ब्याज बकाया था, जिसे अब सरकार भरेगी. प्रदेश सरकार ने लोन पर ब्याज माफ करने के लिए बजट में अलग-अलग करीब 2,400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
ये भी पढ़ें- आम, अमरूद और केले की बागवानी से करिये तगड़ी कमाई; सरकार करेगी ₹50 हजार की मदद, पौधे भी मिलेंगे फ्री
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस फैसला का लाभ मिलने वाले किसनों के नाम की लिस्ट 12 मई को जारी होगी. 13 से 15 मई तक किसानों से पैक्स सोसाइटियों के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे. इसके बाद आवेदनों कि जांच होगी और महीने के अंत तक बैंकों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. 26 मई को समितियों के जरिए किसानों को डिफॉल्ट फ्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
20 मई तक होगी गेहूं की खरीद
शिवराज कैबिनेट किसानों के लिए गेंहू की खरीदी की तारीख 10 मई से बढ़ाकर 20 मई कर दी. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. अब 20 मई तक जो किसान फसल बेचेंगे उन सभी को जीरो फीसदी का लाभ मिलेगा. बता दें कि 1 जून से किसानों के लिए खाद और बीज वितरण शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में किसान ने लगा दिए सेब के बाग, फल हैं तैयार, जानिए 45 डिग्री में कैसे की फार्मिंग
03:48 PM IST