कारोबार बढ़ाएगी Zomato, अगले साल होगा 56 करोड़ का निवेश
Zomato ने दिल्ली में 40,000 वर्ग फुट में फैले वेयरहाउस की शुरुआत की. इसकी एक महीने की क्षमता 5,000 टन की है. इससे वह 3,000 रेस्त्रा को व्यजंन पकाने की सामग्री उपलब्ध करा सकती है.
जोमैटो ने कहा कि वह 2020 के आखिर तक देशभर में 20 और वेयरहाउस की स्थापना के लिए करीब 56 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
जोमैटो ने कहा कि वह 2020 के आखिर तक देशभर में 20 और वेयरहाउस की स्थापना के लिए करीब 56 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
खाने के ऑर्डर के लिए ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो ने कहा कि वह 2020 के आखिर तक देशभर में 20 और वेयरहाउस की स्थापना के लिए करीब 56 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
कंपनी के पास अभी बेंगलुरु और दिल्ली में दो वेयरहाउस हैं. इनकी कुल क्षमता 9,000 मैट्रिक टन प्रति माह की है. इनके माध्यम से कंपनी रेंस्त्रा इकाइयों को खाने पकाने की ताजा, साफ और प्रमाणिक सामग्री सुलाभ कराती है.
जोमैटो के सह-संस्थापक और सीओओ गौरव गुप्ता ने कहा, 'हम 2020 के आखिर तक देश भर में 20 और वेयरहाउस स्थापित करेंगे. एक हाइपरप्योर वेयरहाउस लगाने के लिए करीब 2.8 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होती है. उसे परिचालन में लाने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए अलग से निवेश करना होता है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने दिल्ली में 40,000 वर्ग फुट में फैले वेयरहाउस की शुरुआत की. इसकी एक महीने की क्षमता 5,000 टन की है. इससे वह 3,000 रेस्त्रा को व्यजंन पकाने की सामग्री उपलब्ध करा सकती है.
नए वेयर-हाउस मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरू, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, नागपुर, लखनऊ, बड़ोदरा, कोयंबतूर, कोची, आगरा, गोवा और सूरत जैसी जगहों पर खोले जाएंगे.
09:39 PM IST