Zomato खिलाएगा अब घर का बना खाना, शुरू की नई पहल
जोमैटो जल्द ही टिफिन सर्विस शुरू करने जा रहा है. Zomato ने एक ट्वीट भी किया है, "दोस्तों, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए."
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato जल्द ही घर के बने खाने के सप्लाई भी शुरू करने जा रहा है.
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato जल्द ही घर के बने खाने के सप्लाई भी शुरू करने जा रहा है.
आज खाना बनाने का मूड़ नहीं है, चलो कुछ बाहर से ऑर्डर कर लेते हैं. ऐसा अमूमन हर घर में महीनेभर में 2-4 बार जरूर हो जाता है. रेडी टू ईट, फास्ट फूड जैसे आइटमों से बाजार अटा पड़ा है.
लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो घर के खाने के लिए तरस जाता है. घर से दूर पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स या फिर नौकरी के सिलसिले में अपने घर से सैकड़ों मिल दूर काम कर रहे लोगों को अक्सर ऐसा कहते सुना जा सकता है, 'यार, बाहर का खाना खाते-खाते बोर हो गए, काश, घर का खाना मिल जाए.'
लोगों को फौरन खाना मुहैया कराने वाले तमाम ऐप भी आ चुके हैं. फूड सप्लाई भी एक बड़ा बाजार बनकर उभर रहा है. खाना सप्लाई करने वाली कंपनियां अब उन लोगों को घर के खाने का स्वाद चखाएंगी जो घर से बाहर अपनी मां के हाथ से बने खाने को याद करते रहते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato अब घर के बने खाने के सप्लाई भी शुरू करने जा रहा है. जोमैटो जल्द ही टिफिन सेवा शुरू करने जा रहा है. इस सर्विस के तहत जिन लोगों को घर का बना खाना चाहिए उन्हें टिफिन सर्विस के तहत घर का बना खाना मुहैया कराया जाएगा. खास बात ये है कि घर के बने खाने के ये टिफिन ग्राहक की उम्र के हिसाब से तैयार किए जाएंगे. जैसे छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से अलग-अलग टिफिन तैयार किए जाएंगे.
बता दें कि टिफिन सेवा मुंबई में तो काफी लोकप्रिय है ही, अब यह देश के कई और हिस्सों में तेजी से मशहूर हो रही है.
इसी बात का फायदा उठाते हुए जोमैटो जल्द ही टिफिन सर्विस शुरू करने जा रहा है. Zomato ने एक ट्वीट भी किया है, "दोस्तों, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए."
बता दें कि जोमैटो से पहले Swiggy यह सर्विस शुरू कर चुका है. Swiggy ने तो ऐसे लोगों को भी अपने प्लेटफॉर्म पर जगह दी है जो घर पर खाना बनाकर उसे सप्लाई करना चाहते हैं.
06:48 PM IST