Xiaomi का दावा, त्योहारी सीजन में बेच डाले 60 लाख स्मार्टफोन्स
Xiaomi ने सोमवार को घोषणा की कि उसने भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 85 लाख से ज्यादा डिवाइसों की बिक्री की.
त्योहारी सीजन में Xiaomi ने बेच डाले 60 लाख स्मार्टफोन्स (फोटो : BGR)
त्योहारी सीजन में Xiaomi ने बेच डाले 60 लाख स्मार्टफोन्स (फोटो : BGR)
चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी Xiaomi ने सोमवार को घोषणा की कि उसने भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 85 लाख से ज्यादा डिवाइसों की बिक्री की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 60 लाख स्मार्टफोन्स, 4 लाख Mi एलईडी टीवीज और 21 लाख से ज्यादा Mi की पारिस्थितिकी तंत्र के अन्य उत्पादों और एक्सेसरीज की बिक्री हुई.
श्याओमी इंडिया के प्रमुख (कैटेगरीज और ऑनलाइन बिक्री) रघु रेड्डी ने कहा कि इस साल हमने 60 लाख स्मार्टफोन समेत 85 लाख डिवाइसों की बिक्री की. हमें देश भर के ग्राहकों से जो प्यार मिला है, उससे हम रोमांचित होने के साथ ही उतने ही विनम्र भी हैं.
कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर क्रमश: 'रेडमी नोट 5 प्रो' और 'रेडमी 6ए' सबसे ज्यादा बिकनेवाले श्याओमी स्मार्टफोन्स रहे, इसके साथ ही दोनों प्लेटफार्म्स पर Mi एयर प्यूरिफाइर 2एस की मांग में 4.5 गुणा का इजाफा दर्ज किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Xiaomi का जीएमवी (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) इस साल 9 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 1 अरब डॉलर रहा. ऑनलाइन खुदरा बिक्री में कुल बिक्री को डॉलर के संदर्भ में जीएमवी से नापा जाता है.
08:48 PM IST