Vedanta ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, होगा 1100% का मुनाफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Vedanta Dividend: कैलेंडर ईयर 2023 में वेदांता ने इससे पहले 3 अंतरिम डिविडेंड दिए. इसके तहत Vedanta ने इस साल 23 जनवरी को 12.50 रुपए, 23 मार्च को 20.50 रुपए और 18 मई को 18.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.
Vedanta Dividend News: शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही. इस तेजी में निवेशकों को धुआंधार रिटर्न मिल रहा. बाजार को लेकर आगे भी पॉजिटिव आउटलुक है. इस तेजी में चुनिंदा शेयरों में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा, जोकि अलग-अलग खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते फोकस में हैं. इस कड़ी में माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta Dividend) ने भी शामिल हैं. अनिल अग्रवाल की कंपनी ने 2023 में शेयरहोल्डर्स को 3 डिविडेंड दे चुकी है. 18 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में साल के चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है.
निवेशकों को मिलेगा 1100% डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग में Vedanta ने कहा कि 18 दिसंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. कंपनी FY23 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के तहत 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 11 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया. यानी शेयरहोल्डर्स को 1100 फीसदी का मुनाफा होगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर तय किया गया है.
2023 में Vedanta के डिविडेंड
कैलेंडर ईयर 2023 में वेदांता (Vedanta Dividend) ने इससे पहले 3 अंतरिम डिविडेंड दिए. इसके तहत 23 जनवरी, 2023 को 12.50 रुपए, 23 मार्च को 20.50 रुपए और 18 मई को 18.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.
2023 में वेदांता का चौथा डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐलान तारीख अंतरिम डिविडेंड (₹)
18 दिसंबर 11
18 मई 18.50
23 मार्च 20.50
23 जनवरी 12.50
04:16 PM IST