Vedanta के निवेशकों के लिए बड़ी खबर! ₹20 डिविडेंड का किया ऐलान, फटाफट नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Vedanta Dividend Record Date: मार्केट बंद होने के बाद वेदांता ने अपने निवेशकों के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
Vedanta Dividend Record Date: वेदांता के निवेशकों के लिए सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बड़ी खबर आई है. कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. सोमवार को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके लिए 10 सिंतबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वेदांता ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी. इससे चालू वित्त वर्ष के लिए अबतक कुल लाभांश भुगतान 13,474 करोड़ रुपये हो गया है.
दो अंतरिम डिविडेंड का हो चुका है ऐलान
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसके पहले 26 जुलाई को चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी थी, जो 1,564 करोड़ रुपये है. वहीं, मई में, 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहला अंतरिम लाभांश, कुल 4,089 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था.
7,821 रुपये डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा, "वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने दो सितंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश पर विचार किया और उसे मंजूरी दी, जो 7,821 करोड़ रुपये बैठता है."
इससे 2024-25 के लिए अबतक का कुल लाभांश 13,474 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह, वर्ष 2023-24 के दौरान, वेदांता ने शेयरधारकों के लिए 29.5 रुपये प्रति शेयर का कुल अंतरिम लाभांश घोषित किया था, जो 10,966 करोड़ रुपये था.
10:25 PM IST