देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, शेयर पर दिखेगा असर, जानिए पूरा मामला
TCS Share Price: विस्कॉन्सिन की जिला अदालत ने एपिक सिस्टम्स कॉरपोरेशन (Epic Systems Corporation) के पक्ष में 14 करोड़ डॉलर का हर्जाना लगाया है.
TCS Share Price: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के खिलाफ जिला अदालत द्वारा पारित 14 करोड़ डॉलर के हर्जाने के आदेश को चुनौती देने वाली कंपनी की अपील को खारिज कर दिया है. कंपनी ने यह जानकारी दी.
क्या है मामला?
विस्कॉन्सिन की जिला अदालत ने एपिक सिस्टम्स कॉरपोरेशन (Epic Systems Corporation) के पक्ष में 14 करोड़ डॉलर का हर्जाना लगाया है. कंपनी ने आरोप लगाया था कि टीसीएस ने अस्पताल प्रबंधन प्रणाली ‘मेड मंत्रा’(Med Mantra) के विकास के लिए उसकी इंटेलेक्यूअल प्रॉपर्टी का उल्लंघन किया है. इसे 2009 में भारत में अस्पतालें चलाने वाली बड़ी कंपनी के लिए लागू किया गया था.
ये भी पढ़ें- मिट्टी का नमूना लेने में बरतें ये सावधानी, फायदे में रहेंगे किसान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीसीएस (TCS) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, …एपिक सिस्टम्स कॉरपोरेशन मामले में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर, 2023 को ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स’, 7वें सर्किट के पारित उस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें विस्कॉन्सिन जिला अदालत द्वारा 14 करोड़ डॉलर के दंडात्मक क्षतिपूर्ति हर्जाने की पुष्टि की थी.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! समुद्री मार्ग से फल, सब्जियों का होगा निर्यात, होंगे डबल फायदे, सरकार बना रही है ‘प्रोटोकॉल’
एपिक ने आरोप लगाया था कि टीसीएस ने एपिक सिस्टम के यूजर-वेब पोर्टल से डाउनलोड किए गए दस्तावेजों का दुरुपयोग किया. टीसीएस ने कहा कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए कंपनी की इसके लिये बाकी प्रावधान करने की योजना है। यह 12.5 करोड़ डॉलर बैठता है. यह प्रावधान 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही के वित्तीय विविरण में किया जाएगा.
08:27 PM IST