Nov 21, 2023, 12:57 PM IST

मिट्टी का नमूना लेने में बरतें ये सावधानी, फायदे में रहेंगे किसान

Sanjeet Kumar

खेती से बढ़िया उत्पादन के लिए मिट्टी की जांच बहुत जरूरी होती है. इससे खेत की जरूरत के अनुसार पोषक तत्व उपलब्ध कराने में मदद मिलती 

मिट्टी स्वस्थ रहने से उत्पादन बढ़ेगी ही साथ ही खेती की लागत में भी कमी आएगा. लागत कम होने से किसानों की कमाई बढ़ जाएगी

इसलिए खेत से मिट्टी नमूने एकत्रित करने में किसानों को सावधानी बरतनी चाहिए. जिससे उनको बेहतर रिपोर्ट मिल सके. आइए जानते हैं मिट्टी के नमूना लेने में क्या सावधानी रखें

मिट्टी नमूना हमेशा खाली खेत से ही लेना चाहिए. जिस जगह से नमूना लिया जाना है वहां से पत्ते, घास आदि हटा देना चाहिए

जंग लगी खुरपी, करसी आदि से मिट्टी नमूना नहीं लेना चाहिए. मिट्टी नमूनों को रसायन, उर्वरक आदि से दूर रखना चाहिए

खेत की मेड़, पेड़ों के नीचे, इमारतों, खाद के ढेर, दलदली इलाकों से मिट्टी नमूना नहीं लेना चाहिए

उर्वरक के लिए प्रयोग किए जाने वाले बैग का उपयोग मिट्टी नमूनों के लिए ना करें

मिट्टी नमूनों की थैली को अच्छी तरह से बांधना चाहिए जिससे उसमें कोई मिलावट न हो सके