Budget2020: बजट का व्यापारियों ने किया स्वागत, कहा लोगों की आय और क्रय शक्ति बढ़ेगी
#BudgetOnZee: Budget2020 व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि बजट की घोषणाएं एक निश्चित समय सीमा में लागू हुईं तो निश्चित रूप से यह जहाँ आम लोगों की आय में वृद्धि करेगा वहीँ दूसरी ओर उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति को भी बढ़ाएगा.
व्यापारियों ने बजट का किया स्वागत (फाइल फोटो)
व्यापारियों ने बजट का किया स्वागत (फाइल फोटो)
#BudgetOnZee: Budget2020 व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि बजट की घोषणाएं एक निश्चित समय सीमा में लागू हुईं तो निश्चित रूप से यह जहाँ आम लोगों की आय में वृद्धि करेगा वहीँ दूसरी ओर उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति को भी बढ़ाएगा. इससे बाजार में तरलता बढ़ेगी. इससे भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी. बजट घोषणाएं देश में अधिक निर्यात को बढ़ाएंगी और भारत वैश्विक बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल कर सकेगा. बजट में की गई घोषणाएं देश में घरेलु व्यापार और मैनुफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करेंगी.
बजट में उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदम
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भारतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने देश में व्यापार और वाणिज्य को सुव्यवस्थित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. घरेलू विनिर्माण और आंतरिक व्यापार, किफायती आवास, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने, श्रम कानूनों को सुव्यवस्थित करने, आदि पर जो घोषणाएं की गई है वो बेहद महत्वपूर्ण हैं. टैक्स ऑडिट की सीमा को एक करोड़ से 5 करोड़ तक करना एक. बेहद साहसी कदम है जिसका देश के व्यापारी स्वागत करते हैं. गैर बैंकिंग वित्त कंपनियां को महत्व देना बजट में दी गई बड़ी राहत है. यसे अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होंगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार में बढ़ेगी तरलता
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के लिए नियमों में ढील देने से बाजार में तरलता बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे व्यापार में तेजी आएगी. आवास क्षेत्र को दिए गए प्रोत्साहन से निर्माण सामग्री के व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. आयकर में संशोधन आम आदमी को बड़ा फायदा पहुँचाएगें. टेक्सटाइल सेक्टर में आयात को रोकने तथा फुटवियर , फर्नीचर आदि वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव से व्यापारियों और लघु उद्योगों को बड़ा सहारा मिलेगा.
भ्रष्टचार में कमी आएगी
फेसलेस असेसमेंट के साथ फैंसलेस्स अपील की घोषणा से भ्रष्टाचार खत्म होगा और कराधान प्रणाली में अधिक पारदर्शिता आएगी. GST को आसान किए जाने से जीएसटी कर प्रणाली के समयबद्ध अनुपालन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में व्यापार और वाणिज्य को सुव्यवस्थित करने, कर आधार को व्यापक बनाने और सरकार को अधिक राजस्व देने के प्रयासों के लिए कैट सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.
05:13 PM IST