Budget 2020: ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, किसानों को बजट में मिले 3 लाख करोड़
Budget 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की ज़रुरत है. उन्होंने कहा कि केमिकल फर्टिलाइज़र के इंसेटिव तरीकों में बदलाव की बेहद जरूरत है. किसानों के लिए 283 लाख करोड़ का आवंटन बजट में किया गया है. बजट में देश में मछली उत्पादन को और प्रोत्साहित करने के लिए भी कई कदम उठाए जाने की बात कही गई है.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऑग्रेनिक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा (फाइल फोटो)
किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऑग्रेनिक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा (फाइल फोटो)
#BudgetOnZee : Budget 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की ज़रुरत है. उन्होंने कहा कि केमिकल फर्टिलाइज़र के इंसेटिव तरीकों में बदलाव की बेहद जरूरत है. किसानों के लिए 283 लाख करोड़ का आवंटन बजट में किया गया है. बजट में देश में मछली उत्पादन को और प्रोत्साहित करने के लिए भी कई कदम उठाए जाने की बात कही गई है.
किसानों को मिले 3 लाख करोड़
वित्त मंत्री ने इस मौके पर कहा कि किसानों के लिए करीब 3 लाख करोड़ के बजट का आवंटन किया जा रहा है. कृषि उपज को बढ़ाने के लिए One Product One District योजना को तेजी से बढ़ाया जाएगा. गांवों में नए गोदाम और कोल्ड स्टोर विकसित करने के लिए योजनाओं पर काम किया जाएगा. वहीं 2025 तक दूध उत्पादन को 53.5 मिलियन मिट्रिक टन से बढ़ाकर 108 मिलियन मिट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है.
किसानों के लिए चलेगी किसान रेल
किसानों की आय बढ़ाने मं भारतीय रेलवे (Indian Railway) की भूमिका काफी बढ़ने वाली है. बजट में वित्त मंत्री ने किसान रेल का ऐलान किया. ये विशेष तरह की एसी कंटेन वाली ट्रेनें होंगी. हाल ही में रेलवे ने इस तरह की पार्सल वैन (Parcel Van) को लांच किया. इस तरह की पार्सलद वैन 160 किमी/घंटे की रफ्तार से भागेगी. रेलवे ने LINKE HOLFMANN BUSCH (LHB) पार्सल वैन को लॉन्च कर दिया है.रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (RCF) इससे पहले हाई स्पीड तेजस, हमसफर, राजधानी, शताब्दी इत्यादि यात्री डिब्बे के अलावा डाक सेवा के लिए पोस्टल वैन, रेफ्रीजरेटेड वैन का भी निर्माण कर चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसान उड़ान शुरू की जाएगी
रेल सेवा के अलावा किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार एविएशन मिनिस्ट्री की मदद से विशेष किसान उड़ान योजना भी शुरू कर रही है. इसके तहत किसानों की उपज को विशेष तरह के विमानों के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा. इससे किसानों की उपज को बाजारों तक जल्द से जल्द पहुंचाने में मदद मिलेगी. ये फ्लाइटें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की होंगी.
किसानों की आय होगी दो गुनी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को सत्र 2020-2021 के लिए संसद में बजट (#BudgetOnZee) पेश कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि FY14-19 में 7.4% औसत जीडीपी रही है. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. पिछले 5 साल में सरकारी कर्ज 3.5% घटा है. मार्च 2019 तक जीडीपी के 48.7% बराबर कर्ज हो गया है.
12:08 PM IST