Sun TV ने 60 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, एक साल में दिया 47% रिटर्न
Sun TV Interim Dividend: सन टीवी ने बाजार बंद होने के बाद 60 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए क्या है अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट.
Sun TV Interim Dividend: मीडिया कंपनी सन टीवी नेटवर्क ने 60 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद ये जानकारी दी है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इसकी मंजूरी दी है. कंपनी पहले ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने श्रीधर वेकेंटेश,डेसमंड हेमनाथ,माथीपूरना रामकृष्णनन को एक बार फिर नॉन एग्जीक्यूटिव स्वतंत्र डायरेक्टर नियुक्त किया है. वह एक अप्रैल 2024 से अगले पांच साल तक इस पद पर रहेंगे.
Sun TV Interim Dividend: तीन रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने पांच रुपए के प्रति इक्विटी शेयर पर तीन रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी द्वारा आठ अप्रैल 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है. सन टीवी नेटवर्क के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 18 अप्रैल 2024 से शुरू होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग 28 मार्च 2024 को 3.30 बजे शुरू हुई और 4.30 बजे खत्म हुई.
Sun TV Interim Dividend: Q3 में 454 करोड़ रुपए था कंपनी का शुद्ध मुनाफा, सात फीसदी आया था उछाल
सन टीवी नेटवर्क के तीसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक प्रॉफिट में सालाना आधार पर सात फीसदी का उछाल आया था. तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 454 करोड़ रुपए था. हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू में 11.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. कंपनी की आया सालाना आधार पर 0.7 फीसदी तक बढ़ी थी. सन टीवी नेटवर्क के 35 टीवी चैनल, रेडियो स्टेशन और ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं. कंपनी आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद और साउथ अफ्रीका 20 की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की भी मालिक हैं.
Sun TV Interim Dividend: एक साल में कंपनी के शेयर ने दिया 47 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को सन टीवी का शेयर 0.13 फीसदी के उछाल के साथ 597 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 2.47 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 47 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 23.53 हजार करोड़ रुपए है और कंपनी ने 2.72 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दिया है.शेयर का 52 हफ्ते का हाई 734.90 रुपए था. वहीं, 52 हफ्ते का लो 393.80 रुपए था.
06:15 PM IST