Aether Industries: SBI म्यूचुअल फंड ने 0.256% हिस्सेदारी खरीदी, ओपन मार्केट के जरिए हुई डील
Aether Industries: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने इस कंपनी में 0.256 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.
Aether Industries: कंपनी ने हाल ही में आईपीओ के जरिए बाजार में एंट्री मारी थी. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को खुश किया था और 10 फीसदी प्रीमियम के साथ कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. लेकिन अब कंपनी को लेकर बड़ी खबर ये सामने आई है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने इस कंपनी में 0.256 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. एसबीआई म्यूचुअल फंड ने हाल ही में ओपन मार्केट के जरिए ये हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के बाद एथर इंडस्ट्रीज में एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल हिस्सा 4.92 फीसदी से बढ़कर 5.18 फीसदी हो गया है.
कंपनी का आया था IPO
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार में लिस्टिंग की थी. 4 जून 2022 को कंपनी का शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था और निवेशकों को यहां 10 फीसदी का लिस्टिंग गेन भी मिला था. निवेशकों के लिए इस आईपीओ की ओपनिंग 24 मई को हुई थी और इस इश्यू का प्राइस बैंड 642 रुपए तय किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसी रही थी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग
NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 704 रुपए के साथ लिस्ट हुआ और यहां निवेशकों को 10 फीसदी तक का रिटर्न लिस्टिंग गेन के तौर पर मिला. इसके अलावा BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 10 फीसदी प्रीमियम के साथ ही लिस्ट हुआ और बीएसई पर इस शेयर की कीमत 706.15 रुपए तय हुई.
अनिल सिंघवी ने बताई कंपनी की कहानी
जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी ने 2017 में शुरुआत की, इसलिए कारोबार का अनुभव काफी कम है. इसके अलावा इस कंपनी में प्रोमोटर्स 12 फीसदी हिस्सेदारी और बेचने की योजना बना रहे हैं. वहीं, कंपनी मार्केट में लीडर है और इसका ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. इसके अलावा कंपनी के फाइनेंशियल्स भी अच्छे हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि ये आईपीओ के बाद कर्ज मुक्त हो जाएगी.
12:08 PM IST