Star Health Insurance अपनी ग्रुप पॉलिसी की शर्तों को अब सख्ती से करेगा लागू, जानें क्या है पूरा प्लान
Star Health Insurance: इमरजेंसी और दुर्घटनाओं के मामले में गैर-नेटवर्क अस्पतालों में इलाज की छूट है, लेकिन बाकी सभी पहले से तय इलाज कंपनी से जुड़े हॉस्पिटल्स में ही होना चाहिए.
Star Health Insurance: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस अपनी ग्रुप पॉलिसी की शर्तों को अब सख्ती से लागू कर रहा है और गैर-नेटवर्क हॉस्पिटल में भर्ती होने पर क्लेम (claim reimbursement) का निपटारा नहीं होगा, हालांकी इमरजेंसी और दुर्घटनाओं के मामले में गैर-नेटवर्क अस्पतालों में इलाज मुमकिन है.
स्टार हेल्थ की गैर-नेटवर्क अस्पतालों से दावो में क्लेम में बढ़ोतरी और बिलिंग पर कंपनी का नियंत्रण नहीं होने की वजह से कंपनी ने अब पहले से तय इलाज नेटवर्क हॉस्पिटल में ही होने पर पॉलिसी होल्डर को भुगतान की बात कही है. आइए जानते हैं क्या है स्टार हेल्थ का प्लान?
#StarHealthInsurance अपनी ग्रुप पॉलिसी की शर्तों को अब सख्ती से लागू करेगा
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2022
🔸स्टार हेल्थ का ग्रुप पॉलिसी में घाटा कम करने पर जोर
🔸गैर-नेटवर्क अस्पताल के क्लेम नहीं देने की शर्त
क्या है स्टार हेल्थ का प्लान? जानिए पूरी खबर अनुराग शाह से @anuragshah_ | #Insurance pic.twitter.com/0buftVJY90
स्टार हेल्थ का 12000 हॉस्पिटल के साथ करार
जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार हेल्थ (Star Health) का देश भर में 12000 हॉस्पिटल के साथ करार है, जहां इलाज की कीमतें कंपनी ने निर्धारित करार के अंतर्गत की हुई है. स्टार हेल्थ के मुताबिक, ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के तहत ही कंपनी नियमों में सख्ती कर रही है.
TRENDING NOW
इमरजेंसी और दुर्घटनाओं के मामले में गैर-नेटवर्क अस्पतालों में इलाज की छूट है, लेकिन बाकी सभी पहले से तय इलाज कंपनी से जुड़े हॉस्पिटल्स में ही होना चाहिए, क्योंकि ग्रुप इंश्योरेंस की कीमतें करार के तहत तय की जाती है और गैर नेटवर्क हॉस्पिटल में कंपनी का कीमतों पर कोई नियंत्रण नहीं होता है.
कंपनी का पोर्टफोलियो 1000 करोड़ से ज्यादा
दरअसल स्टार हेल्थ का ग्रुप पॉलिसी में लॉस को कम करने पर जोर है. गैर-नेटवर्क हॉस्पिटल में भर्ती होने पर दावे का निपटान नहीं होने की शर्त. ग्रुप इंश्योरेंस का कंपनी का पोर्टफोलियो 1000 करोड़ से ज्यादा है. इमरजेंसी और दुर्घटनाओं के मामले में गैर-नेटवर्क अस्पतालों में इलाज मुमकिन है, जहां गैर-नेटवर्क अस्पतालों से दावो में क्लेम बढ़ा और बिलिंग पर कंपनी का नियंत्रण नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:22 PM IST