Shapoorji Pallonji Group के चेयरमैन पालोनजी मिस्त्री का निधन, 93 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
शापूरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरमैन एवं अरबपति बिजनेसमैन पालोनजी शापूरजी मिस्त्री का मुंबई में निधन हो गया. वे 93 साल के थे.
Pallonji Mistry dies: शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) के चेयरमैन और अरबपति बिजनेसमैन पालोनजी शापूरजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) का मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वे 93 साल के थे. पालोनजी मिस्त्री को साल 2016 में पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया है. यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. शापोरजी पालोनजी ग्रुप भारत में सबसे बड़े बिजनेस समूह में से एक है. बीते करीब 157 सालों से यह समूह कारोबार कर रहा है.
शापूरजी पालोनजी ग्रुप 6 बड़े सेगमेंट इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, वाटर एनर्जी एंड फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज में फैला हुआ है. इस ग्रुप में 18 बड़ी कंपनियां हैं. इस ग्रुप में कारोबार 50 से ज्यादा देशों में फैला है और करीब 50 हजार इम्प्लॉई ग्रुप में कार्यरत हैं.
टाटा संस में 18.37% हिस्सेदारी
शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) के पास टाटा संस में सबसे बड़ी इंडिविजुअल हिस्सेदारी है. पालोनजी मिस्त्री के बेटे साइरस मिस्त्री को साल 2012 में टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया था. 2016 तक साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन रहे. विवाद के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. यह मामला कोर्ट में जाकर सेटल हुआ था. उसके बाद वे अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते थे. इस मामले में भी दो कॉर्पोरेट हाउस आमने-सामने हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शापूरजी पालोनजी ग्रुप की स्थापना 1865 में हुई थी. इस ग्रुप में मुंबई के कुछ लैंडमार्क बनाएं हैं. जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और द ताज महल पैलेस होटल शामिल है. पिछले साल शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) के अंतर्गत अपना कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बिजनेस अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फंड एडवेंट इंटरनेशनल को बेच दिया था. यूरेका फोर्ब्स एक्वागॉर्ड (Aquaguard) और फोर्ब्स (Forbes) जैसे ब्रॉन्ड ऑपरेट करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:21 AM IST