Samsung के प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 25% कैशबैक और बंपर डिस्काउंट, शुरू हुई त्योहारी सेल
त्योहारी सीजन में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ऑफर्स की बरसात कर रही है.
शुरू हुई सैमसंग की त्योहारी सीजन सेल, मिल रहा है 25% तक का कैशबैक
शुरू हुई सैमसंग की त्योहारी सीजन सेल, मिल रहा है 25% तक का कैशबैक
नई दिल्ली : त्योहारी सीजन में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ऑफर्स की बरसात कर रही है. फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत ग्राहकों को 25 फीसदी तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है. अगर आप एक्सिस, आईसीआईसीआई या एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करते हैं तो आपको 15% तक का कैशबैक मिल सकता है. इसके अलावा आपको खरीदारी के हिसाब से कुछ प्रोडक्ट्स फ्री में मिल सकते हैं.
सैमसंग के टीवी पर ये है ऑफर
अगर आप सैमसंग का 65 इंच या 75 इंच या 55 इंच का यूएचडी टीवी खरीदते हैं तो आपको 17,900 रुपये तक का होम थिएटर और 11,500 रुपये तक का साउंडबार फ्री में दिया जाएगा. अगर आप 55 इंच का QLED टीवी खरीदते हैं तो आपको 67,900 रुपये तक का स्मार्ट टीवी फ्री में मिल सकता है. 65 इंच QLED टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस स्मार्टफोन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. इसके अलावा आपको सैमसंग टीवी के चुनिंदा मॉडल्स की खरीदारी करने पर 2,999 रुपये तक का ब्लूटूथ हेडसेट मुफ्त मिलेगा.
TRENDING NOW
सैमसंग के अन्य प्रोडक्ट पर ये हैं ऑफर
सैमसंग वॉशिंग मशीन और एयर प्यूरीफायर खरीदें और पाएं 12,990 रुपये तक का गैलेक्सी जे6. चुनिंदा रेफ्रिजरेटर खरीदने पर आपको 23,900 रुपये तक का 32 इंच वाला सैमसंग एलईडी टीवी मुफ्त मिलेगा. सेलेक्टेड माइक्रोवेव ओवन पर आपको बोरोसिल किट फ्री में दिया जाएगा. चुनिंदा ऑफर्स पर आपको 10, 12 और 15 महीने तक के ईएमआई ऑफर्स के साथ जीरो डाइनलोड पेमेंट की सुविधा मिलेगी.
12:50 PM IST