Samsung लेकर आई TV, फ्रिज की नई रेंज पर प्री-बुकिंग ऑफर, 15% तक कैशबैक भी मिलेगा
Samsung offer: कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) लॉकडाउन के बीच कई इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) सामान की प्री-बुकिंग और उसपर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर लेकर आई है.
सैमसंग इस प्रीबुकिंग ऑफर में खरीदे गए सामानों की एक्सप्रेस डिलीवरी भी करेगी. (samsung)
सैमसंग इस प्रीबुकिंग ऑफर में खरीदे गए सामानों की एक्सप्रेस डिलीवरी भी करेगी. (samsung)
Samsung offer: देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) है तो कोई बात नहीं आप घर बैठे टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं खरीदारी पर कैशबैक भी पा सकते हैं. दरअसल, कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) लॉकडाउन के बीच कई इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) सामान की प्री-बुकिंग और उसपर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर लेकर आई है.
इन सामानों की करा सकते हैं प्री बुकिंग
सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कस्टमर घर बैठे ही टेलीविजन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की प्री बुकिंग करा सकते हैं.
कैशबैक और नो कॉस्ट EMI सुविधा
कस्टमर्स को सैमसंग टेलीविजन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीद पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर कर रही है तो वहीं एयर कंडीशनर पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक दे रही है. इतना ही नहीं इन सभी सामानों को खरीदने के लिए नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसके लिए कंपनी ने एचडीएफसी बैंक से करार किया है.
Good health begins with good food. Samsung Frost Free refrigerators with Twin Cooling Plus™ system keeps food and ingredients fresh for up to 15 days. Pre-book from the comfort and safety of your home and get exciting limited period offers. pic.twitter.com/gn4MQu1JU5
— Samsung India (@SamsungIndia) May 3, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सामानों की कीमत
इस ऑफर में कस्टमर 32 इंच से लेकर 75 इंच तक का साइज में टेलीविजन खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 20,990 रुपये से लेकर 1,44,990 रुपये तक है. इसी तरह, फ्रिज 23800 रुपये से लेकर 80000 रुपये तक के रेंज में खरीद सकते हैं. वॉशिंग मशीन को 21,200 रुपए से लेकर 36900 रुपए के रेंज में खरीदा जा सकता है.
माइक्रोवेव 12700 रुपए से लेकर 18100 रुपए में उपलब्ध है. गर्मी शुरू हो गई है तो कंपनी इस ऑफर में एयर कंडीशनर भी बेच रही है. 1.5 टन में यह 41000-42000 रुपए तक में खरीदे जा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सैमसंग इस प्रीबुकिंग ऑफर में खरीदे गए सामानों की एक्सप्रेस डिलीवरी भी करेगी. यानी आपको घर से निकलने की जरूरत नहीं है और सामान आपके घर पर पहुंच जाएगा.
11:12 AM IST