बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर बना 'रॉकेट', 1 साल में 80% रिटर्न
Construction Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, RPP Infra JV को रायपुर रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू ₹412 करोड़ है.
Construction Stock: बाजार बंद होने से पहले सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) को बड़ी खुशखबरी मिली. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, RPP Infra JV को रायपुर रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू ₹412 करोड़ है. ऑर्डर मिलने की खबर से कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 121.95 के स्तर पर बंद हुआ.
RPP Infra Projects order details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ज्वाइंट वेंचर M/s RPPSATHYAMOORTHY JV में RPP Infra Projects और M/s V. Sathyamoorthy& Co की हिस्सेदारी क्रमश: 60% और 40% है. इस ज्वाइंट वेंचर को रायपुर रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर 412 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने बताया कि वर्ष के दौरान ज्यादा ठेके हासिल हुए हैं और 23 अप्रैल 2024 तक उसके पास 3256.68 करोड़ रुपये एक मजबूत वर्क ऑर्डर है.
ये भी पढ़ें- ये 5 मिडकैप स्टॉक कराएंगे तगड़ी कमाई, फटाफट खरीदें
RPP Infra Projects Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी का 52 वीक हाई 161.45 और लो 41 है. कंपनी का मार्केट कैप 462.69 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 11 फीसदी और 1 महीने में 14 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, तीन महीने में स्टॉक 18 फीसदी से ज्यादा टूटा है. पिछले 6 महीने में शेयर ने 46 फीसदी और एक साल में 81 फीसदी रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- इस Defence PSU Stock में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें, एक साल में दिया 200% रिटर्न
डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:49 PM IST