JM Financial पर RBI का बड़ा एक्शन, शेयर, डिबेंचर्स के बदले लोन देने पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला
केंद्रीय बैंक ने जेएम फाइनेंशियल पर शेयर (Share), डिबेंचर्स (Debentures) के बदले लोन देने पर रोक लगा दी है.
(File Image)
(File Image)
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन्वेस्टमेंट कंपनी जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) पर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय बैंक ने जेएम फाइनेंशियल पर शेयर (Share), डिबेंचर्स (Debentures) के बदले लोन देने पर रोक लगा दी है. आरबीआई (RBI) ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है. साथ ही आरबीआई ने आईपीओ (IPO) के बदले में भी लोन देने पर रोक लगाई.
RBI ने क्यों की बड़ी कार्रवाई?
आरबीआई (RBI) ने एक बयान में कहा, बड़ी खामियों के चलते उसने जेएम फाइनेंशियल पर प्रतिबंध लगाया है. IPO फाइनेंसिंग, NCD सब्सक्रिप्शन में खामियां पाई गई हैं, जिसके चलते जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) पर कड़ी कार्रवाई की गई है. कंपनी अब IPO और डिबेंचर्स सब्सक्रिप्शन के लिए भी कोई फाइनेंसिंग नहीं कर पाएगी. हालांकि केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि जेएम फाइनेंशियल कलेक्शन और वसूली प्रक्रिया के जरिये अपने मौजूदा लोन खातों से जुड़ी गतिविधियां बरकरार रख सकती है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही भागा ये स्मॉलकैप IT Stock, कमजोर बाजार में 10% उछला, सालभर में दिया 65% रिटर्न
IPO ओवरसब्सक्रिप्शन कराने पर कार्रवाई?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरबीआई ने कहा कि आईपीओ फंडिंग के साथ नॉन-कंवर्टिवल डिबेंचर (NCD) की खरीद के लिए कंपनी द्वारा अप्रूव्ड लोन में कुछ गंभीर खामियां देखे जाने के बाद यह कदम उठाना जरूरी हो गया था. आरबीआई ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर कंपनी के बहीखातों की सीमित समीक्षा की थी. रिजर्व बैंक ने कहा कि जेएम फाइनेंशियल का एक विशेष ऑडिट पूरा होने और खामियां दूर करने से संबंधित कदमों पर संतुष्टि होने के बाद इन व्यावसायिक प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी.
JM Financial पर RBI की बड़ी कार्रवाई
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 5, 2024
शेयर, डिबेंचर्स के बदले कर्ज देने पर RBI की रोक#JMFinancial #RBI #StockMarket @RBI @JMFSLtd pic.twitter.com/CwPXeGsaQD
RBI ने क्या गड़बड़ी पाई?
- IPO, NCD सब्सक्रिप्शन फाइनेंसिंग में गड़बड़ी
- चुनिंदा ग्राहकों को बार बार IPO के लिए फाइनेंसिंग
- न के बराबर मार्जिन पर IPO के लिए फाइनेंसिंग
- क्लाइंट से PoA लेकर चलाई जाती थी पूरी स्कीम
- IPO अर्जी, डीमैट, बैंक सब खुद ही चलाती थी कंपनी
- खुद ही लेंडर और बॉरोवर बनकर काम करती थी कंपनी
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले ₹659 करोड़ के 2 ऑर्डर, 1 साल में शेयर ने दिया 135% रिटर्न
06:46 PM IST