कमजोर बाजार में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले ₹659 करोड़ के 2 ऑर्डर, 1 साल में शेयर ने दिया 135% रिटर्न
Power Mech Projects Share Price: स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को 659 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले हैं.
Power Mech Projects Share Price: शेयर बाजार में कमजोरी के बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) को 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को 659 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले हैं. बता दें कि हैदराबाद स्थित पावर मेक प्रोजेक्ट्स पावर और इंफ्राक्स्ट्रक्चर सेक्टर में कई प्रकार की सर्विसेज देने वाली अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है. एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक ने शेयरधारकों को 135 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Power Mech Projects Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पावर मेक प्रोजेक्ट (Power Mech Projects) को कुल 658.57 करोड़ रुपये का 2 ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पहला ऑर्डर मध्य प्रदेश सरकार जल संसाधन विभाग से अपर बुरहनेर प्रोजेक्ट डैम और प्रेशराइज्ड पाइप इरीगेशन नेटवर्क बनाने के लिए 541.62 करोड़ रुपये मिला है.
ये भी पढ़ें- Tata Motors Demerger: शेयरहोल्डर्स को होगा बड़ा फायदा, अनिल सिंघवी ने बताया कल कितना दौड़ेगा शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जबकि दूसरा ऑर्डर गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) से 116.95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर GMDC के 2x125 मेगावाट अक्रिमोटा थर्मल पावर स्टेशन के स्पेयर सहित ओवरहाल के लिए बॉयलर और ईएसपी पैकेज के लिए है.
Power Mech Projects Share Price
मल्टीबैगर पावर मैक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects Share Price) के शेयर ने शेयरधारकों को मोटा रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 135 फीसदी है. जबकि यह 3 महीने में 20 फीसदी, 6 फीसदी में 25 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, 1 महीने में स्टॉक में गिरावट आई है. स्टॉक (Power Mech Projects Share Price) का 52 वीक हाई 5,544 और लो 2,118.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,139.14करोड़ रुपये है. 5 मार्च को स्टॉक का स्तर 5148.70 है.
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd) का कंसोलिडेटे नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 50.6 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय 912 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,114.9 करोड़ रुपये हो गई.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:45 PM IST