Rapido के इस ऐलान से सीधे ड्राइवर्स की जेब में जाएगी कमाई, जिंदगी भर मिलेगा जीरो कमीशन का फायदा
Rapido Announcements for Auto Captains: इस ऐलान से रैपिडो पर जो ऑटो ड्राइवर्स रजिस्टर्ड हैं, उनकी सीधी कमाई होगी और कोई कमीशन नहीं कटेगा. कंपनी ने ऑटो कैपटन्स यानी ड्राइवर्स के लिए SaaS प्लेटफॉर्म को शुरू कर दिया है.
Rapido Announcements for Auto Captains: Rapido जो आमतौर पर बाइक, ऑटो और कैब सर्विसेज देती है. अब ड्राइवर्स और उनकी कमाई पर फोकस करने लगी है. कंपनी ने आज ऑटो ड्राइवर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान से रैपिडो पर जो ऑटो ड्राइवर्स रजिस्टर्ड हैं, उनकी सीधी कमाई होगी और कोई कमीशन नहीं कटेगा. कंपनी ने ऑटो कैपटन्स यानी ड्राइवर्स के लिए SaaS प्लेटफॉर्म को शुरू कर दिया है. अभी तक ये प्लेटफॉर्म सिर्फ कैब ड्राइवर्स के लिए था. इस प्लेटफॉर्म के जरिए ऑटो ड्राइवर्स को दिन में सिर्फ एक बार लॉगिन फीस देनी होगी, जो 9 से 15 रुपए के बीच हो सकती है.
₹29/दिन से ज्यादा नहीं होगी फीस
हालांकि कंपनी का कहना है कि ये फीस 29 रुपए प्रति दिन से ज्यादा नहीं होगी. लेकिन सवाल ये उठता है कि ऐसे कंपनी का रेवेन्यू कैसे जनरेट होगा. इस पर कंपनी का कहना है कि वो सब्सक्रिप्शन मॉडल पर रेवेन्यू जनरेट करेगी. अभी देश में 2-2.5 करोड़ ऑटो सड़क पर चलते हैं, जिनमें से 20-25 लाख ऑटो ही ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर्स के साथ जुड़े हुए हैं.
ऐसे में रैपिडो का टारगेट ज्यादा से ज्यादा ऑटो ड्राइवर्स को कंपनी के प्लेटफॉर्म पर लाना है और सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए कमाई करनी है. इससे ऑटो ड्राइवर्स के साथ-साथ कंज्यूमर को भी फायदा होगा और कंपनी का रेवेन्यू ड्राइवर्स से लेने वाली फीस पर निर्भर करेगा.
ड्राइवर्स को कमीशन से मिलेगा छुटकारा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस ऐलान पर कंपनी के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि कि रैपिडो ऑटोज़ के लिए SaaS मॉडल की शुरूआत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. हमने रैपिडो के संचालन के हर शहर में ज़बरदस्त सफलता हासिल की है. अपनी शुरूआत के बाद से हम देश भर में हमने ऑटो कैप्टन्स को रु 2700 करोड़ से अधिक कमाई के साथ सक्षम बनाया है और हम उनकी कमाई को अधिकतम बनाने के लिए प्रयासरत हैं.
हमारा आधुनिक SaaS प्लेटफॉर्म ऑटो कैप्टन्स के लिए पारम्परिक कमीशन सिस्टम में बदलाव लाता है. इस आधुनिक दृष्टिकोण के साथ कैप्टन्स को हर राईड पर कमीशन के बजाए मामूली एक्सेस शुल्क देना होगा. यह कदम हमारे कैप्टन्स के लिए राजस्व मॉडल को अधिक सशक्त बनाकर उद्योग जगत में बड़ा बदलाव लेकर आएगा.
पहले कैब ड्राइवर्स के लिए हुआ था शुरू
हमारे कैब कैप्टन्स SaaS मॉडल-पर आधारित डिस्कवरी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं जो अब ऑटो कैप्टन्स के लिए शुरू हुआ है. ऑटो कैप्टन्स अधिक प्रभावी एवं भरोसेमंद डिजिटल अनुभव पा सकेंगे.
मॉडल मामूली एक्सेस शुल्क पर आधारित है, जो ऑटो कैप्टन्स की कमाई को अधिकतम बनाता है और उन्हें हर दिन अपनी कड़ी मेहनत का सही हिस्सा मिलता है. उपभोक्ता से सीधे भुगतान लेकर कैप्टन कमीशन के झंझट से मुक्त हो जाते हैं और उनकी आजीवन कमाई अधिकतम हो जाती है. इससे कैप्टन्स और उपभोक्ता दोनों को फायदा होता है.
03:58 PM IST