ऑस्कर के लिए नामित हुई 'गली बॉय' को! रणवीर और आलिया की हुई तारीफ
'गली बॉय' को मेलबर्न के फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी हैं.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली ब्यॉय' को ऑस्कर पुरस्कार में भारतीय एंट्री के रूप में भेजा गया है.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली ब्यॉय' को ऑस्कर पुरस्कार में भारतीय एंट्री के रूप में भेजा गया है.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) को ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Awards) में भारतीय एंट्री के रूप में भेजा गया है. इस फिल्म का नाम इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में भेजा गया है. 92वें ऑस्कर पुरस्कारों (Academy Awards) की घोषणा फरवरी, 2020 में की जाएगी.
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के मुताबिक, इस साल दुनियाभर की करीब 27 फिल्में इस दौड़ में थीं, लेकिन ज्यूरी ने 'गली बॉय' को चुना.
'गली बॉय' को मेलबर्न के फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी हैं.
TRENDING NOW
क्या है कहानी
'गली बॉय' रैप आर्टिस्ट्स नैजी और डिवाइन की जिंदगी से प्रेरित सच्ची कहानी है. इसमें रणवीर सिंह मुराद के करिदार में नजर आते हैं. मुराद मुंबई के धारावी में रहता है और वह धारावी की तंग गलियों से निकलकर रैपर बनने के सपने को साकार करने के लिए निकलता है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मुराद की प्रेमिका सैफीना का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को बनाने में करीब 50 करोड़ रुपये का बजट आया था और इसने 140 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
03:25 PM IST