ऑर्डर के दम पर Railway PSU Stock में हुई हलचल, निचले स्तरों से रिकवरी; 2 साल में 650% मिला रिटर्न
Railway PSU Stock:ऑर्डर के बाद RVNL के शेयर में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली. RVNL में शेयरधारकों ने लंबी अवधि में अच्छा पैसा बनाया है. बीते 2 साल में शेयर करीब 650 फीसदी ने शेयरधारकों को करीब 650 फीसदी रिटर्न दिया है.
Railway PSU Stock
Railway PSU Stock
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक ऑर्डर मिला है. कंपनी ने मंगलवार (12 मार्च) को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी. ऑर्डर के बाद मल्टीबैगर Railway PSU RVNL के शेयर में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली. RVNL में शेयरधारकों ने लंबी अवधि में अच्छा पैसा बनाया है. बीते 2 साल में शेयर (RVNL share price) करीब 650 फीसदी ने शेयरधारकों को करीब 650 फीसदी रिटर्न दिया है.
RVNL Order Detail: ₹193 करोड़ का ऑर्डर
RVNL ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 193 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को 8 ग्रिड सबस्टेशन (GSS) लगाने के लिए मिला है. ये सबस्टेशन अरनोद, चिताम्बा, देवरी, जरखोदा, पीलवा नरी, रलावता, सीसवाली और तरनाऊ हैं. इस ऑर्डर में GSS के लिए सभी इक्विपमेंट/मैटीरियल की सप्लाई के साथ सिविल वर्क और कमिशनिंग भी शामिल है.
RVNL: 2 साल में 650% भागा शेयर
रेलवे पीएसयू (Railway PSU) RVNL का स्टॉक एक साल में 270 फीसदी उछला है. जबकि 2 वर्ष में करीब 650 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. 3 महीने में स्टॉक का रिटर्न 38 फीसदी रहा. वहीं 6 महीने में यह 45 फीसदी बढ़ा है. इस साल अब तक स्टॉक (RVNL Share Price) में 35 फीसदी की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 345.60 और लो 60.30 है. RVNL का मार्केट कैप 51,343 करोड़ रुपये है. 11 मार्च 2024 को स्टॉक 245.30 के स्तर पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंगलवार के कारोबार में RVNL के शेयर में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली. रेलवे पीएसयू शेयर में हल्की तेजी के साथ 250.35 पर कारोबार शुरू हुआ. कारोबारी सेशन में यह 239.40 तक टूटा. बाद में रिकवरी करते हुए 252.50 का हाई बनाया. 11 मार्च 2024 को शेयर 245.30 पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:21 PM IST