42 देशों में दूध-पनीर बेचती है ये कंपनी, Q4 में 108% बढ़ा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
Hatsun Agro Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में डेयरी कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 52 करोड़ रुपये हो गया.
Hatsun Agro Share Price: बाजार बंद होने के बाद डेयरी प्रोडक्ट्स सेक्टर की कंपनी हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Hatsun Agro Products) के नतीजे आए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में डेयरी कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 52 करोड़ रुपये हो गया. चौथी तिमाही में हेल्दी सेल्स ग्रोथ, रिटेल एक्सपेंशन और दूध की खरीद में बढ़ोतरी से कंपनी ने शानदार मुनाफा दर्ज किया. सोमवार (22 अप्रैल) को शेयर 2.49 फीसदी बढ़कर 1023.70 के स्तर पर बंद हुआ.
Hatsun Agro Product Q4FY24
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में डेयरी कंपनी Hatsun Agro Product का रेवेन्यू 1789 करोड़ रुपये से बढ़कर 2047 करोड़ रुपये हो गया. प्राइवेट सेक्टर डेयरी उत्पाद निर्माता ने एक बयान में कहा, दूध की खरीद में 39% की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें- Power Stock के लिए गुड न्यूज! नतीजे के बाद कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, Q4 मुनाफा 61% बढ़ा, 1 साल में 520% रिटर्न
किस नाम से बिकता है प्रोडक्ट्स?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Hatsun Agro Product का कारोबार 42 देशों में फैला हुआ है. कंपनी मुख्य रूप से अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ एशियन देशों में निर्यात करती है. Arun Icecreams, Arokya Milk, Hatsun Curd, Hatsun Paneer, Hatsun Ghee, Hatsun Dairy Whitener के नाम से इसके प्रोडक्ट्स बाजार में मिलते हैं. अपने देश में इसके प्रोडक्ट्स तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Tata Group की कंपनी ने जारी किए नतीजे, घाटा हुआ कम, निवेशकों को 250% डिविडेंड का तोहफा
09:54 PM IST