चढ़ते बाजार में इस कंपनी ने कर दिया बड़े डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों को एक ही झटके में होगा 70% का तगड़ा प्रॉफिट
Dividend Income: PSU सेक्टर की कंपनी Petronet LNG ने भी FY24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. साथ ही चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के लिए धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके चलते शेयरहोल्डर्स को 70% का तगड़ा डिविडेंड प्रॉफिट होगा.
Dividend Income: शेयर बाजार में तगड़ा कमाई का मौका हर रोज बनता है. नतीजों के सीजन में कमाई का मौका और बढ़ जाता है. क्योंकि मार्केट में लिस्टेड कंपनियों तिमाही नतीजों के साथ शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान करती हैं. PSU सेक्टर की कंपनी Petronet LNG ने भी FY24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. साथ ही चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के लिए धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके चलते शेयरहोल्डर्स को 70% का तगड़ा डिविडेंड प्रॉफिट होगा.
मिलेगा 70% का तगड़ा डिविडेंड!
एक्सचेंज फाइलिंग में Petronet LNG ने बताया कि शेयरहोल्डर्स के लिए 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 7 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30 अक्टूबर को हुई बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 70 फीसदी का डिविडेंड मुनाफा होगा. हालांकि, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं हुआ है. इससे पहले मई 2023 में भी कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 3 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था.
Q2 में PSU कंपनी का दमदार प्रदर्शन
बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में 818 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 790 करोड़ रुपए था. आय भी बढ़कर 12532 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की सितंबर तिमाही में 11656 करोड़ रुपए थी. इस दौरान कामकाजी मुनाफा 1215 करोड़ रुपए का रहा. हालांकि, मार्जिन 10.1 फीसदी से घटकर 9.7 फीसदी पर आ गया है.
बड़े कैपेक्स को बोर्ड से मंजूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बोर्ड ने दाहेज पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट में निवेश को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट के क्षमता विस्तार के लिए 20,685 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी मिली है. कंपनी ने इस कैपेक्स की जानकारी एनुअल रिपोर्ट में दी थी. Petronet LNG का माजूदा क़र्ज़ लगभग 3300 करोड़ का और कैश equivalent 5600 करोड़ रुपए है. बता दें कि कंपनी का पिछले 3 से 4 साल का कैश फ्लो 2500 से 3500 करोड़ रुपए का रहा है.
03:24 PM IST