COVID-19 के खिलाफ जंग में ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड और HAL का धांसू प्लान
ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड ने अरुणाचल प्रदेश में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 विशेष टेंट भेजे हैं.
ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड ने देश के 6 राज्यों में फैले 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड की योजना बनाई है.
ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड ने देश के 6 राज्यों में फैले 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड की योजना बनाई है.
भारत ही समेत पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी (India Fights Corona) से लड़ रही है. भारत सरकार कोरोना (Covid-19) को खत्म करने के लिए तमाम कोशिश कर रही है. सरकार के तमाम विभाग भी मुस्तैदी से इस युद्ध में डटे हुए हैं. इस युद्ध में सेना के लिए गोली-बारूद बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में जुट गए हैं.
ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड ने देश के 6 राज्यों में फैले 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड की योजना बनाई है. ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड ने अपने छह राज्यों में फैले 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड पर काम शुरू कर दिया है. ये अस्पताल जबलपुर, ईशापुर, खडकी, महाराष्ट्र, कानपुर, तमिलनाडु और तेलगांना में हैं.
ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड ने अरुणाचल प्रदेश में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 विशेष टेंट भेजे हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
#COVID19: Ordnance Factory Board has planned for 280 isolation beds across 10 hospitals spread over 6 states in the country. Hindustan Aeronautics Ltd Bengaluru has isolation ward facility with 3 beds in ICU&30 beds in wards. In all, 93 persons can be accommodated at HAL facility
— ANI (@ANI) April 5, 2020
बोर्ड हैंड सैनिटाइजर भी तैयार कर रहा है और हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड से 13,000 लीटर सैनिटाइजर का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है. फैक्टरी बोर्ड की फैक्टरियों में बॉडी कवर और मास्क तैयार किए जा रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd), बेंगलुरु ने भी आइसोलेशन वॉर्ड (isolation ward) फैसिलिटी में तीन आईसीयू बेड तैयार किए हैं. यहां 30 बिस्तरों की अलग से भी सुविधा है. यहां 93 रोगियों का इलाज किया जा सकता है.
आयुध फैक्टरियां (Ordnance Factories) रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तहत काम करती हैं. इनका हेड ऑफिस कोलकाता में है. यह विभाग जल, थल तथा एयर फोर्स के लिए मशीनों का निर्माण, उनकी टेस्टिंग, रिसर्च, विकास और उनकी बिक्री करता है.
08:16 PM IST