मैगी बनाने वाली कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान हुआ ₹698 करोड़ का प्रॉफिट, नतीजों के बाद शेयर में एक्शन
Nestle Q1 Results: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने भी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 698 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
Nestle Q1 Results: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने भी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 698 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 515 करोड़ रुपए रहा था. बाजार का अनुमान था कि FMCG कंपनी को 679 करोड़ रुपए का मुनाफा होगा.
अनुमान से बेहतर नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक Nestle की कुल आय 4037 करोड़ रुपए से बढ़कर 4660 करोड़ रुपए हो गई है. जबकि अनुमान 4639 करोड़ रुपए की थी. पहली तिमाही में कामकाजी मुनाफा 1056 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 815 करोड़ रुपए था. मार्जिन का आंकड़ा भी अनुमान से बेहतर रहा. जून तिमाही में कंपनी का मार्जिन 22.7 फीसदी रही, जोकि सालभर पहले 20.1 फीसदी थी.
नतीजों के बाद शेयर टूटा
नतीजों के साथ Nestle India ने वित्त वर्ष में बदलाव किया है. इसके तहत मौजूदा वित्त वर्ष को बढ़ाकर मार्च 2024 तक करने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि फ्रेश मिल्क की कीमतों में स्थिरता दिख रही है. नतीजों के बाद शेयर में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. BSE पर भाव 1.8% टूटकर 22394.90 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:20 AM IST