टाटा समूह ने मांगी मोहलत, मिस्त्री मामले की सुनवाई 31 अक्तूबर तक टली
टाटा समूह ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा था, जिस पर कोर्ट ने उसे मोहलत दे दी
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण में चल रहा है टाटा समूह और साइरस मिस्त्री के बीच केस. (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण में चल रहा है टाटा समूह और साइरस मिस्त्री के बीच केस. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने बुधवार को टाटा मिस्त्री मामले की सुनवाई 31 अक्तूबर तक टाल दी. टाटा समूह ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा था जिसके बाद एनसीएलएटी ने सुनवाई आगे बढ़ाने का फैसला किया.
इससे पहले 24 अगस्त को अपीलीय न्यायाधिकरण ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए टाटा से अपना जवाब 10 दिन में दाखिल करने को कहा था. सुनवाई की अगली तारीख 24 सितंबर तय की गई थी. टाटा के जवाब दाखिल करने का समय गुरुवार को समाप्त हो रहा है. इसके मद्देनजर टाटा ने एनसीएलएटी से जवाब दाखिल करने को और समय देने की अपील की.
एनसीएलएटी ने अब टाटा को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 4 सप्ताह और मिस्त्री को इसके जवाबी जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.
07:55 PM IST