बाजार बंद होने से पहले Miniratna पावर कंपनी का आया रिजल्ट, Q1 में ₹272 करोड़ मुनाफा; शेयर पर दिखा इम्पैक्ट
SJVN Q1FY24 Results: नतीजे के दिन SJVN के शेयर में मूवमेंट देखने को मिला. कारोबार के आखिर में कंपनी का शेयर 1.79 फीसदी गिरकर 54.90 रुपये पर बंद हुआ.
SJVN Q1 Results
SJVN Q1 Results
SJVN Q1FY24 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर प्रोड्यूसर 'मिनीरत्न' PSU कंपनी (Miniratna company) SJVN लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किये. कंपनी को का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 55 फीसदी से ज्यादा घटकर 271.75 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 609.23 करोड़ रुपये था. नतीजे के दिन SJVN के शेयर में मूवमेंट देखने को मिला. कारोबार के आखिर में कंपनी का शेयर 1.79 फीसदी गिरकर 54.90 रुपये पर बंद हुआ.
SJVN ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही (Q1FY24) के दौरान कंपनी की आय भी घटकर 744.39 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,072.23 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 358.16 करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल की समान तिमाही में 420.44 करोड़ रुपये था. कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो 0.54 फीसदी रहा, जो पिछले साल जून तिमाही में 0.40 फीसदी था.
SJVN: शेयर पर दिखा असर
बुधवार (9 अगस्त) को कारोबारी सेशन के दौरान स्टॉक में उतार-चढ़ाव बना रहा. सेशन के दौरान SJVN के स्टॉक ने 56.30 का हाई और 52.75 का लो बनाया. कारोबार के आखिर में यह 1.79 फीसदी गिरकर 54.90 रुपये पर बंद हुआ. S&P BSE 500 में शामिल इस कंपनी का मार्केट कैप 21,429.17 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
SJVN: मिनी रत्न कंपनी
TRENDING NOW
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
SJVN एक मिनीरत्न कैटेगरी- 1 और शेड्यूल- 1 CPSE है. यह भारत सरकार की पावर मिनिस्ट्री की निगरानी में कामकाज करती है. एसजेवीएन, जिसे पहले सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता था. यह हाइड्रो पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन में शामिल है. इसे 1988 में नाथपा झाकड़ी पावर कॉर्पोरेशन के रूप में शामिल किया गया था, जो भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच एक ज्वाइंट वेंचर था.
04:39 PM IST