इस Maharatna कंपनी को दूसरे महारत्न से मिला ऑर्डर, शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड; निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले
Maharatna कंपनी BHEL को एक के बाद एक ऑर्डर मिल रहे हैं. नतीजन इस शेयर ने 52 वीक का नया हाई बनाया. एक्सचेंज को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे NTPC से थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है.
महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे NTPC यानी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन से एक ऑर्डर मिला है. इस खबर के आने के कारण शेयर में बुधवार को साढ़े तीन फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई और यह 119 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 119.50 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 55 रुपए है.
NTPC से कंपनी को क्या ऑर्डर मिला है?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, BHEL ने कहा कि उसे NTPC से 2x800 MW का सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट मिला है. एनटीपीसी भी एक महारत्न कंपनी है. BHEL को यह ऑर्डर इंटरनेशनल कॉम्पिटिटिव बिडिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के लारा के लिए मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इरेक्शन, टेस्टिंग एंड कमिशनिंग से संबंधित है.
बीते हफ्ते करीब 6300 करोड़ का ऑर्डर मिला था
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी BHEL को एक के बाद एक ऑर्डर मिल रहे हैं. बीते हफ्ते कंपनी को करीब 6300 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला था. लगातार मिल रहे ऑर्डर के कारण इस स्टॉक में बीते तीन कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. सोमवार को इस स्टॉक में 4.09 फीसदी, मंगलवार को 4.66 फीसदी और बुधवार को 3.53 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.
एक हफ्ते में 8% से ज्यादा उछला BHEL का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में इस स्टॉक में 8.4 फीसदी, एक महीने में 15.13 फीसदी, तीन महीने में करीब 45 फीसदी, इस साल अब तक 50 फीसदी, एक साल में 102 फीसदी और तीन साल में 185 फीसदी का उछाल आया है.
31 मार्च के आधार पर टोटल ऑर्डर बुक 91336 करोड़ रुपए
कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें तो FY2023 में कंपनी को कुल 23548 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला था. FY2022 में यह 20379 करोड़ रुपए का था. एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2023 के आधार पर कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 91336 करोड़ रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:52 PM IST