Kalyan Jewellers का स्टैंडअलोन रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 12% रहा तेज, कंपनी ने जोड़े 6 नए शोरूम
Kalyan Jewellers Q3 2023 Results: कंपनी का इंटीग्रेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स,(कर पश्चात लाभा)148 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. पिछले साल की समान अवधि में कर पश्चात लाभ 135 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
Kalyan Jewellers Q3 2023 Results: दिग्गज जूलरी ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) ने वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 12 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. यह पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,880 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,219 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. कंपनी ने हाल ही में खत्म हुई तिमाही में 6 नए शोरूम भी जोड़े हैं, जिसमें इसके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का दूसरा फिजिकल स्टोर- कैंडेरे (Candere) भी शामिल है. तिमाही के लिए कंपनी का इंटीग्रेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स,(कर पश्चात लाभा)148 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. पिछले साल की समान अवधि में कर पश्चात लाभ 135 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
चार तिमाहियों में Kalyan Jewellers का बेहतर प्रदर्शन
खबर के मुताबिक, कंपनी ने पिछली चार तिमाहियों में कुल 13,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है, जबकि कर पश्चात कुल लाभ 434 करोड़ रुपये हासिल किया है. अगर कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू की बात की जाए तो यह पिछले साल की समान अवधि में 3,435 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल तीसरी तिमाही में 3,884 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया. इसमें कुल 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
Kalyan Jewellers का कितना रहा EBITDA
कंपनी के इंडिया ऑपरेशन ने इस तिमाही (Kalyan Jewellers Q3 2023 Results) दौरान अर्निंग्स बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन (EBITDA) के तौर पर कुल 276 करोड़ रुपये हासिल किए, जो पिछले साल की समान तिमाही में 253 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इसी तरह, स्टैंड अलोन कर पश्चात लाभ यानी पीएटी (PAT) तीसरी तिमाही में 133 करोड़ रुपये हासिल हुआ जो पिछले साल की समान तिमाही में 118 करोड़ रुपये था.
कैंडेरे का शानदार परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी (Kalyan Jewellers) के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कैंडेरे (Candere) ने हालांकि, तीसरी तिमाही में 44 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यही रेवेन्यू 47 करोड़ रुपये था. वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी को इस मामले में 1.7 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 26 लाख रुपये का फायदा हुआ था. मध्य-पूर्व में कंपनी के इस ब्रांड ने तीसरी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से 641 करोड़ रुपये टोटल रेवेन्यू हासिल किया था, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 515 करोड़ रुपये का था. यानी एक साल के आधार पर कंपनी का ग्रोथ रेट 24 प्रतिशत दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:06 PM IST