Q3 Results: एक साल में 235% रिटर्न देने वाली टायर कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, 50% डिविडेंड का ऐलान
Q3 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मजबूत बिक्री के कारण दिसंबर तिमाही में टायर कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 227 करोड़ रुपये रहा है.
Q3 Results: टायर और रबर प्रोडक्ट्स कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK TYRE & INDUSTRIES) के नतीजे जारी हो गए गए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मजबूत बिक्री के कारण दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में JK Tyre का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 227 करोड़ रुपये रहा है. नतीजे के साथ ही टायर कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड (JK Tyre Dividend) का भी ऐलान किया है.
JK Tyre Q3 Results
प्रमुख टायर कंपनी JK Tyre ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 67 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट मुनाफा कमाया था. जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 3,688 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,613 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने जारी किया ₹200 का बंपर डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
JK Tyre Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नतीजे के साथ अंतरिम डिविडेंड (JK Tyre Dividend) की घोषणा की. टायर कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 1 रुपये (50%) का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 फरवरी 2024 फिक्स की है. शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भुगतान 27 फरवरी 2024 को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 50% रिटर्न देने वाले Defence Stock में अभी और बनेगा पैसा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, नोट कर लें TGT
JK Tyre Share Price
JK TYRE & INDUSTRIES का स्टॉक मंगलवार (6 फरवरी) को 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 535.35 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 554.35 और लो 141.65 है. टायर कंपनी का मार्केट शेयर 13,957.84 करोड़ रुपये है. जेके टायर के स्टॉक का रिटर्न शानदार रहा है. बीते एक साल में यह 235 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक (JK Tyre Share Price) 1 महीने में 36 फीसदी, 3 महीने में 57 फीसदी और 6 महीने में 90 फीसदी उछला है.
ये भी पढ़ें- Maharatna कंपनी पर RBI का बड़ा एक्शन, लगाया ₹8.8 लाख का जुर्माना, 1 साल में दे चुका है 295% का बंपर रिटर्न
09:34 PM IST