Maharatna कंपनी पर RBI का बड़ा एक्शन, लगाया ₹8.8 लाख का जुर्माना, 1 साल में दे चुका है 295% का बंपर रिटर्न
Maharatna PSU Stock: आरबीआई ने कहा उसने लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) मानदंडों के उल्लंघन के लिए PFC पर 8.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
Maharatna PSU Stock: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance Corporation) पर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय बैंक ने पीएफसी (PFC) पर 8.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कहा उसने लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) मानदंडों के उल्लंघन के लिए PFC पर 8.80 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है. बता दें कि PFC एक मल्टीबैगर स्टॉक (PFC Multibagger Stock) है. इसने एक साल में 295 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
आरबीआई द्वारा किए गए कंपनी के वैधानिक निरीक्षण से अन्य बातों के अलावा, पता चला कि कंपनी ने अपात्र संपत्तियों को उच्च गुणवत्ता के रूप में शामिल करने के परिणामस्वरूप 31 मार्च, 2022 तक 60 फीसदी की निर्धारित तरलता कवरेज अनुपात (LCR) को बनाए नहीं रखा था. नतीजतन, कंपनी को एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें उसे कारण बताने की सलाह दी गई कि आरबीआई के निर्देशों का पालन करने में विफलता के लिए उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने जारी किया ₹200 का बंपर डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोटिस पर कंपनी के जवाब, उसके द्वारा की गई अतिरिक्त प्रस्तुतियों की जांच और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान की गई मौखिक प्रस्तुतियों पर विचार करने के बाद आरबीआई इस नतीजे पर पहुंचा कि आरबीआई के निर्देशों का अनुपालन न करने का आरोप प्रमाणित हुआ और मौद्रिक जुर्माना लगाना जरूरी हो गया. हालांकि, आरबीआई (RBI) ने कहा कि यह कार्रवाई नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला लेना नहीं है.
Power Finance Corporation Share Price
महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance Corporation Share Price) के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो इसने 1 साल में 295 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 1 महीने में यह 12 फीसदी, 3 महीने में 74 फीसदी और 6 महीने में 120 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 464.80 और लो 108.88 है. Maharatna Company का मार्केट कैप 1,49,791.62 करोड़ रुपये है. 6 फरवरी को स्टॉक 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 453.90 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 50% रिटर्न देने वाले Defence Stock में अभी और बनेगा पैसा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, नोट कर लें TGT
07:51 PM IST