झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस मल्टीबैगर ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट 31% उछला; पढ़ें पूरी डीटेल
दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस मल्टीबैगर स्टॉक ने FY2024 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के प्रॉफिट में करीब 31 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. पढ़िए पूरी डीटेल.
Indian Hotels Q1 Result: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इंडियन होटल्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 30.8 फीसदी उछाल के साथ 222.4 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी करीब 16 फीसदी की तेजी रही और यह 1466 करोड़ रुपए रहा. रिजल्ट से पहले यह शेयर आझ 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 385 रुपए (Indian Hotels share price)के स्तर पर बंद हुआ.
Indian Hotels Q1 Profit
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 31 फीसदी उछाल के साथ 170 करोड़ रुपए से बढ़कर 222 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 1293 करोड़ रुपे से 17 फीसदी बढ़कर 1516 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 13 फीसदी उछाल के साथ 405 करोड़ रुपए से बढ़कर 459 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के CEO पुनीत चटवाल ने कहा कि FY2024 की पहली तिमाही शानदार रही. टर्नओर 1500 करोड़ रुपए के पार कर गया.
Indian Hotels Deals
CEO ने कहा कि पहली तिमाही में इंडियन होटल्स ने 11 नए होटल साइन किए और 5 होटल्स की ओपनिंग की. इंडस्ट्री में लीडिंग पोजिशन कायम है. 125 लोकेशन पर हमारा होटल है. होटल ताज को तीसरी बार भारत के सबसे मजबूत ब्रांड ( India’s Strongest Brand 2023) का तमगा Brand Finance से मिला है.
Indian Hotels के पोर्टफोलियो में 270 होटल्स हैं
TRENDING NOW
इंडियन होटल्स की स्थापना टाटा ग्रुप ने किया है. 1903 में पहला होटल The Taj Mahal Palace के नाम से खोला. इंडियन होटल्स के पोर्टफोलियो में 270 होटल्स हैं. इनमें 79 होटल्स डेवलपिंग फेज में हैं जो 11 देशों में फैला हुआ है. यह 100 से अधिक लोकेशन के लिए है. यह देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है.
Indian Hotels Share Performance
इंडियन होटल्स का शेयर 385 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 406 रुपए का है और लो 257 रुपए का है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 13 फीसदी और इस साल अब तक 21 फीसदी का उछाल आया है. एक साल का रिटर्न 47 फीसदी है, जबकि तीन साल का रिटर्न 406 फीसदी है. कंपनी में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी झुनझुनवाला के पास है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:41 PM IST