ITC: FMCG दिग्गज ने की संजीव पुरी को दूसरा मौका देने की सिफारिश, Salary में हुआ बंपर इजाफा
ITC Stock: ITC सीएमडी संजीव पुरी की सैलरी में बंपर इजाफा हुआ. वित्त वर्ष 2022-23 में पुरी की सैलरी 53.08% बढ़ी है. FY23 में उनको कुल 16.31 करोड़ रुपये सैलरी (सभी तरह भत्ते शामिल) मिली. बता दें कि आईटीसी सिगरेट, हॉस्पिटेलिटी और एफएमसीजी सहित कई तरह के कारोबार में मौजूद है.
ITC के FMCG कारोबार का राजस्व बढ़ा. (File Image)
ITC के FMCG कारोबार का राजस्व बढ़ा. (File Image)
ITC Stock: FMCG दिग्गज आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट (CMD) के रूप में संजीव पुरी को दोबारा नियुक्त करने की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सिफारिश की है. ITC सीएमडी संजीव पुरी की सैलरी में बंपर इजाफा हुआ. वित्त वर्ष 2022-23 में पुरी की सैलरी 53.08% बढ़ी है. FY23 में उनको कुल 16.31 करोड़ रुपये सैलरी (सभी तरह भत्ते शामिल) मिली. बता दें कि आईटीसी सिगरेट, हॉस्पिटेलिटी और एफएमसीजी सहित कई तरह के कारोबार में मौजूद है.
दूसरी बार बन सकते हैं CMD
कंपनी ने 11 जुलाई को शेयरधारकों को भेजे गए एक नोटिस में इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि 11 अगस्त को होने वाली वार्षिक आमसभा में इसे शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पुरी को 5 साल के एक और कार्यकाल के लिए कंपनी का CMD बनाए रखने के प्रस्ताव पर सहमति जताई.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सुरपहिट बिजनेस! हर महीने ₹1 लाख का मुनाफा
TRENDING NOW
कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि पुरी के नेतृत्व में कंपनी पिछले चार वर्षों में डिजिटल अनुकूलन, लागत बढ़ाने, नए ग्रोथ अवसरों में निवेश और सप्लाई चेन को चुस्त बनाने की ‘आईटीसी नेक्स्ट’ (ITC Next) रणनीति पर चली है.
सैलरी में 53% का इजाफा
पिछले वित्त वर्ष में पुरी के सैलरी पैकेज में 2.88 करोड़ रुपये बेसिक सैलरी, 12.86 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस बोनस/लॉन्ग-टर्म इंसेंटिव/ कमीशन, साथ ही कुल 57.38 लाख रुपये के Perquisites और अन्य बेनिफिट्स शामिल हैं. एक वर्ष पहले, पुरी की कुल सैलरी 10.66 करोड़ रुपये, जिसमें 2.64 करोड़ रुपये बेसिक सैलरी, 57.38 लाख रुपये के Perquisites और अन्य बेनिफिट्स शामिल हैं. हालांकि, परफॉर्मेंस बोनस/कमीशन 7.52 करोड़ रुपये था.
ITC के FMCG कारोबार का राजस्व बढ़ा
अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान ITC के FMCG कारोबार का राजस्व 12,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,123 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह होटल, कृषि कारोबार, कागज एवं पैकेजिंग खंड़ों का भी प्रदर्शन बेहतर हुआ है.
ये भी पढ़ें- आम, अमरूद छोड़िए! इस फल की खेती से बरसेगा पैसा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:30 PM IST