कर्नाटक में जल्द शुरू होगी iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग, 300 एकड़ में बनेगा प्लांट, 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद
दुनिया की दिग्गज मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एप्पल (Apple inc.) की पार्टनर कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए भारत में 700 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. मामले के जानकारों की मानें तो वॉशिंगटन-बीजिंग के बीच बढ़ रहे तनाव की वजह से चीन से मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
कर्नाटक में जल्द शुरू होगी iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग, 300 एकड़ में बनेगा प्लांट, 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद (Reuters)
कर्नाटक में जल्द शुरू होगी iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग, 300 एकड़ में बनेगा प्लांट, 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद (Reuters)
दुनिया की दिग्गज मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एप्पल (Apple inc.) की पार्टनर कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए भारत में 700 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. मामले के जानकारों की मानें तो वॉशिंगटन-बीजिंग के बीच बढ़ रहे तनाव की वजह से चीन से मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एप्पल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नया प्लांट बनाएगी. एप्पल का नया प्लांट एयरपोर्ट से काफी नजदीक होगा और ये 300 एकड़ में फैला होगा.
चीन के प्लांट में काम करते हैं 2 लाख से भी ज्यादा लोग
रिपोर्ट के मुताबिक फैक्टरी में एप्पल के मोबाइल फोन की असैंबलिंग भी की जा सकती है. इसके अलावा फॉक्सकॉन अपने नए-नवेले इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस से जुड़े कुछ पार्ट्स के प्रोडक्शन के लिए भी इस साइट का इस्तेमाल कर सकता है. बेंगलुरू में एप्पल के नए प्रोडक्शन साइट से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. बताते चलें कि फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप द्वारा चीन के Zhengzhou शहर में चलाए जा रहे मौजूदा एप्पल के प्लांट में अभी 2 लाख लोग काम करते हैं. इतना ही नहीं, मांग बढ़ने पर कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो जाती है.
कर्नाटक को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए काम कर रही सरकार
भारत के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि एप्पल के मोबाइल फोन कर्नाटक की फैक्टरी में बनेंगे जो 300 एकड़ में फैला होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की डबल इंजन सरकार निवेश और रोजगार पैदा करने के साथ-साथ कर्नाटक की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए साथ मिलकर काम कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य में जल्द ही एप्पल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू होगी. इससे सिर्फ 1 लाख लोगों को रोजगार ही नहीं मिलेगा बल्कि राज्य को और भी कई तरह के मौके मिलेंगे.
04:09 PM IST